बच्चा नहीं हूं… अपने खिलाफ साजिश को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के ब… – भारत संपर्क

0
बच्चा नहीं हूं… अपने खिलाफ साजिश को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के ब… – भारत संपर्क

बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के. (Photo:PTI)

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का सफर ग्रुप स्टेज खत्म हो चुका है. 2022 में फाइनल खेलने वाली टीम इस बार सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सकी. पहले अमेरिका और फिर भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की खूब बेइज्ज्ती हुई. इसके बाद विवादों का भी सिलसिला शुरू हो गया. पहले गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना की और खिलाड़ियों के के बीच फूट होने की बात कही थी. इसके बाद हारिस रऊफ अपनी लड़ाई के कारण सुर्खियों में रहे. अंत में कुछ पाकिस्तानी यूट्बूर्स ने बाबर आजम पर फिक्सिंग का आरोप लगा दिया. अब एक पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने दावा किया है कि बाबर ने हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी.
बाबर ने साजिश को लेकर रखी बात
पाकिस्तान की टीम दो मैच हारने के बाद आयरलैंड और अमेरिका के मैच पर निर्भर थी. हालांकि, बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया. इसके बाद उसने आखिरी मैच में आयरलैंड को हरा दिया. पाक टीवी चैनल के जर्नलिस्ट के अनुसार, इस मैच के बाद ही टीम की मीटिंग हुई थी, जिसमें सेलेक्टर वहाब रियाज, कोच गैरी कर्स्टन और कप्तान बाबर आजम ने टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी थी. इसी दौरान गैरी कर्स्टन ने टीम में फूट की बात कही थी. उनके बाद बाबर ने खिलाड़ियों से कहा था कि वो बच्चे नहीं है और उनके पीछे क्या चल रहा है, उन्हें सब पता है. पाकिस्तान टीम के कप्तान ने यहां तक कह दिया कि इतनी फूट के बाद टूर्नामेंट में ये हाल होना तय था.

बाबर पर फिक्सिंग का आरोप
टी20 वर्ल्ड कप से शर्मनाक तरीके से बाहर हो जाने के बाद पाकिस्तान के यूट्यूबर मुबाशिर लुकमान ने बाबर पर फिक्सिंग का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के कप्तान ने दुबई में फ्लैट और अमेरिका में प्लॉट लिया है, जिसे फिक्सिंग के पैसे ही खरीदा गया हैय. लुकमान ने ये भी दावा किया कि बाबर ने हाल ही में 8 करोड़ की महंगी कार ली है. उन्होंने पूछा कि इसके लिए पैसा कहां से आया. हालांकि, पाकिस्तान खेल पत्रकारों ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है और पीसीबी से कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kesari 2 Collection Day 5: JAAT तो दूर अपनी इस फ्लॉप फिल्म को भी टक्कर नहीं दे… – भारत संपर्क| Solar AC: सूरज की रोशनी से चलेगा आपका AC! कम हो जाएगा आपका बिजली बिल – भारत संपर्क| संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क