प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन- भारत संपर्क
प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लाक इकाई कोरबा के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी (SDM) कोरबा को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 12 जून को निवेदन पत्र/ज्ञापन जिला सचिव संघ कोरबा द्वारा दिया गया था, जिस पर 07 दिवस पूर्ण होने के पश्चात् किसी प्रकार की कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया। इसी बात से आहत होकर हम समस्त सचिव ब्लाक इकाई कोरबा 24 जून सोमवार से ब्लाक मुख्यालय में अनिश्चित कालिन काम बंद, कलम बंद करने का निर्णय लिया गया है। पंचायत सचिवों ने चार सूत्रीय मांगों में प्रधानमंत्री आवास के कारण रोके गए वेतन का भुगतान, सचिवों का वेतन एक निश्चित तारीख को भुगतान करने, लंबित वेतन का भुगतान करने और एरियर्स राशि का भुगतान करना शामिल है। 12 जून को आवेदन देकर सात दिवस के भीतर निराकरण का आग्रह किया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।