कॉमनवेल्थ में जीता गोल्ड, अब ओलंपिक की तैयारी… जानें कौन हैं BJP विधायक…

0
कॉमनवेल्थ में जीता गोल्ड, अब ओलंपिक की तैयारी… जानें कौन हैं BJP विधायक…
कॉमनवेल्थ में जीता गोल्ड, अब ओलंपिक की तैयारी... जानें कौन हैं BJP विधायक श्रेयसी सिंह

BJP विधायक श्रेयसी सिंह (PC-@shreyasi_iam)

कहावत है की दो नाव में पैर रखकर सफलता नहीं मिलती… यानी एक साथ दो काम नहीं करने चाहिए. हालांकि जिनके पास प्रतिभा होती है उनके लिए ये सब कहावतें बिल्कुल काम नहीं करतीं. वह दौड़ते हैं और ऐसा दौड़ते हैं की फिर उन्हें कोई रोक नहीं पाता. हमारे देश में ऐसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने बड़ी परेशानियों के बावजूद भी अपना सपना नहीं छोड़ा और आगे बढ़ते गए और देश का नाम रोशन किया.

ऐसा ही एक मुकाम हासिल किया है जमुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने. एक राजनेता होते हुए भी पेरिस में आगामी 26 जुलाई को आयोजित होने वाले ओलंपिक गेम के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में बिहार की तरफ से एकमात्र खिलाड़ी श्रेयसी सिंह का चयन हुआ है. ये केवल बिहार ही नहीं बल्कि देश के लिए गौरव की बात है.

21 सदस्य खिलाड़ियों में से एक हैं श्रेयसी

26 जुलाई से पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत के लिए 21 सदस्य खिलाड़ियों में श्रेयसी का चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें शुक्रवार को लगभग 11 बजे मिली. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने आईएसएसएफ से मंजूरी मिलने के बाद ये जानकारी दी.

राजसी परिवार से आती हैं श्रेयसी

श्रेयसी कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकीं हैं. उन्हें निशाने बाजी में अर्जुन पुरुस्कार भी मिला है. जमुई की रहने वालीं श्रेयसी सिंह का नाता बिहार के एक शाही परिवार से रहा है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह की बेटी हैं तो इस हिसाब से राजनीति उन्हें विरासत में मिली हैं. उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है. खेल में उनकी शुरुआत से ही दिलचस्पी रही है. 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने निशानेबाजी में रजत पदक जीता था. इसके बाद 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें जमुई से टिकट दिया और जीतकर वह विधानसभा पहुंच गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क