कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन की रफ्तार हुई धीमी, अगले दो दिन साबित करेंगे फिल्म… – भारत संपर्क

0
कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन की रफ्तार हुई धीमी, अगले दो दिन साबित करेंगे फिल्म… – भारत संपर्क
कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन की रफ्तार हुई धीमी, अगले दो दिन साबित करेंगे फिल्म का भविष्य

कार्तिक आर्यन की फिल्म ने कितने कमाए?

Kartik Aaryan Chandu Champion Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हो गई है. फिल्म की शुरुआत धीमी रही थी लेकिन बीच में फिल्म ने ग्रिप पकड़ी थी. अब एक बार फिर से फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई है जो इसके फ्यूचर के लिए अच्छा नहीं है. फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसके मुकाबले फिल्म अभी 8 दिनों में 50 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. ऐसे में फिल्म के लिए आने वाले दो दिन तय करेंगे कि क्या फिल्म 100 करोड़ तक जाने का दम रखती है कि नहीं.

चंदू चैंपियन ने पहले हफ्ते 35.25 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इसके बाद फिल्म ने 8वें दिन 2.50 करोड़ कमाए. इस लिहाज से 8 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 37.75 करोड़ रुपये पहुंच गया. अभी पिछले शनिवार और रविवार को फिल्म ने करीब 17 करोड़ कमाए थे. अब ये करिश्मा फिल्म को दोबारा दोहराना होगा. अगर फिल्म 60 करोड़ के आसपास कमाई कर ले जाती है तो आने वाले दिनों में जरा-जरा कमाई कर के मूवी 100 करोड़ तक पहुंच सकती है. वैसे कल्कि 2898 एडी के आगमन के साथ ही इसकी भी संभावना कम हो जाएगी.

मिल रहे हैं अच्छे व्यूज

वैसे तो कार्तिक आर्यन का इनडायरेक्टली इसपर रिएक्शन भी आ गया है. एक्टर का ऐसा मानना है कि उनके लिए फिल्म की कमाई मायने नहीं रखती है. इस फिल्म में काम करना उनके लिए शानदार अनुभव रहा. कई सारे सेलेब्स भी इस फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. कपिल देव से लेकर विद्या बालन तक इस फिल्म को देख चुके हैं और तारीफ कर चुके हैं. इसके अलावा कटरीना कैफ और रणबीर कपूर भी इस फिल्म को देखकर कार्तिक की एक्टिंग के फैन हो गए हैं. फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने काफी मेहनत की है और अब उनकी मेहनत रंग लाती भी नजर आ रही है. फिलहाल फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपना हाल जरा सुधारने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…