T20 World Cup 2024: शे होप और निकोलस पूरन का धमाका, USA पर वेस्टइंडीज की जी… – भारत संपर्क

0
T20 World Cup 2024: शे होप और निकोलस पूरन का धमाका, USA पर वेस्टइंडीज की जी… – भारत संपर्क

वेस्टइंडीज ने USA को 9 विकेट से हराया (Photo: PTI)
T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के ग्रुप 2 मैच में वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज की इस जीत में शे होप ने अपने T20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर बल्ले से जबरदस्त प्रहार किया, जिसका शिकार USA के स्टार गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर भी बने. अमेरिका पर वेस्टइंडीज की जीत के बाद सुपर-8 में ग्रुप 2 का खेल अब और भी रोमांचक हो गया है.
सुपर-8 में ग्रुप 2 की फाइट ने कैसे दिलचस्प मोड़ ले लिया है, उस पर आएं उससे पहले जरा अमेरिका और वेस्टइंडीज के मुकाबले का हाल जान लेना जरूरी है. इस मैच में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी की और 19.5 ओवरों में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गए. USA की ओर से इस मैच में कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और रॉस्टन चेज ने 3-3 विकेट लिए.
शे होप और निकोलस पूरन का धमाल
अब मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 129 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करने उतरे शे होप और जॉनसन चार्ल्स ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 67 रन जोड़े. चार्ल्स के 15 रन बनाकर आउट होने के बाद शे होप का साथ देने निकोलस पूरन क्रीज पर आए. पूरन का साथ मिलते ही होप भी पहले से ज्यादा आक्रामक हो गए. नतीजा, USA के गेंदबाजों का एक-एक कर धागा खुलने लगा.
ये भी पढ़ें

शे होप ने T20I की सबसे बड़ी पारी खेली
शे होप और निकोलस पूरन दोनों आखिर तक नाबाद रहे. यानी टीम को मैच जिताकर ही लौटे. शे होप ने सिर्फ 39 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. 8 छक्के और 4 चौके से सजी होप की ये पारी उनके T20 इंटरनेशनल करियर की सबसे बड़ी इनिंग है. इससे पहले साल 2018 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन बनाए थे.
पूरन का प्रहार नेत्रवलकर पर दिखा
दूसरी ओर निकोलस पूरन की बात करें तो उन्होंने 12 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए. पूरन ने भी अपनी इनिंग में 3 छक्के लगाए. इसमें से 2 छक्के USA के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर के उस ओवर में आए, जिसमें मैच के खत्म होने की पटकथा लिखी गई. ये वेस्टइंडीज की इनिंग का 11वां ओवर था, जिसकी दूसरी और तीसरी गेंद पर पूरन ने छक्का मारा जबकि 5वीं गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाते हुए शे होप ने वेस्टइंडीज की जीत पक्की कर दी.
वेस्टइंडीज की जीत से सुपर-8 की जंग रोमांचक
अब सवाल ये कि वेस्टइंडीज की अमेरिका पर जीत से सुपर-8 के ग्रुप 2 का घमासान दिलचस्प कैसे हो चला है? तो इसके लिए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के रन रेट पर गौर करना जरूरी है. क्योंकि USA की टीम तो दूसरी हार के बाद अब सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर ही है. इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका, इन तीनों के रन रेट प्लस में हैं और उनके बीच मामूली फर्क है.
साउथ अफ्रीका के सुपर-8 में 2 मैच में 2 जीत के बाद 4 अंक हैं और उसका रन रेट +0.625 का है. वेस्टइंडीज की जीत का खाता भी सुपर-8 के उसके दूसरे मैच में खुल चुका है. ऐसे में 2 अंक के साथ इसका रन रेट + 1.814 है. वहीं इंग्लैंड का रन रेट +0.412 है और उसके खाते में भी 2 अंक है.
अब रोमांच ये है कि अगर इंग्लैंड 23 जून को सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में USA को हरा देता है तो फिर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका वाला मैच नॉकआउट की तरह होगा. मतलब जो हारेगा वो बाहर. क्योंकि USA पर जीत के बाद इंग्लैंड की टीम तो सेमीफाइनल में पहुंच ही जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क