तेंदुए ने बड़ी चालाकी से हिरण के सामने उसके बच्चे का काम किया तमाम, लोग बोले शिकारी…

0
तेंदुए ने बड़ी चालाकी से हिरण के सामने उसके बच्चे का काम किया तमाम, लोग बोले शिकारी…
तेंदुए ने बड़ी चालाकी से हिरण के सामने उसके बच्चे का काम किया तमाम, लोग बोले- शिकारी के आगे नाकाम हुई मां की ममता

लेपर्ड शॉकिंग वी़डियो Image Credit source: Youtube/ Maasai Sightings

जंगल का एक ही नियम है, यहां जिंदा रहने का हक केवल उसी जानवर को है जो ताकतवर है. ये नियम खुद से बने बनाए नियम नहीं हैं, प्रकृति ने इन नियमों को बनाया है. इसके आगे जंगल का हर जानवर मजबूर है. इस बात का सबूत है ये वीडियो, जिसे देखने के बाद आप भी इस बात को मान जाएंगे क्योंकि यहां इस नियम के आगे एक मां को भी अपने बच्चे की कुर्बानी देनी पड़ी और वो चाहकर भी अपने बच्चे के लिए लड़ नहीं पाई.

वैसे जंगल में जब कभी सबसे ताकतवर जानवर की बात होती है तो जहन में सबसे पहला नाम शेर का आता है, लेकिन यहां तेंदुआ भी एक गजब का शिकारी है. जंगल के जानकर इन्हें सबसे बेरहम शिकारी भी कहते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक तेंदुआ हिरण के बच्चे को अपना शिकार बना लेता है. हालांकि इस दौरान उसकी मां उसे बचाने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन अंत में वो मौत से अपने बच्चे की जिंदगी को नहीं छीन पाती है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ घात लगाए हिरण के बच्चे को देख रहा होता है. जैसे ही वो अपनी मां से अलग होता है वो मौके की नजाकत को समझते हुए तुरंत ही उस पर हमला कर देता है. यहां हिरण अपनी जान बचाने के लिए छटपटाता है, काफी जद्दोजहद करता है. इसी दौरान उसकी मां भी यहां आ जाती है, जो तेंदुए से लड़ने की कोशिश करती है. अब अंत में होता कुछ यूं है कि तेंदुआ उसे पकड़कर ले जाता है और यहां मां कुछ नहीं कर पाती है.

इस वीडियो को यूट्यूब पर Maasai Sightings नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक ने मजाकिया अंदाज में कहा- तेंदुए ने गजब का कैच किया है. वहीं, दूसरे ने कमेंट किया- तेंदुआ अचानक से आ गया और हिरण को पता ही नहीं चला. एक अन्य यूजर ने कहा- शिकारी के आगे नाकाम हुई मां की ममता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क