चिल्लाती रही, पीटते रहे… प्रेमी के साथ गांव से भागी थी; गांववालों ने महिल… – भारत संपर्क

गांववालों ने महिला को जमकर पीटा
मध्य प्रदेश के धाार के गंधवानी गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां युवती को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गांववालों ने पकड़ रखा है, तो कुछ घटना स्थल पर वीडियो बनाने का काम कर रहे. हैरान करने वाली बात यह है कि हाथ में डंडा लेकर कुछ गांववाले युवती को बेरहमी से पीट रहे हैं.
युवती चीखती रही, लेकिन गांववालों ने उसे और जोर से पकड़ा और बड़े से डंडे से उसे मारते रहे. शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. महिला के साथ की गई इस बर्रबरता की सूचना होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि और लोगों की तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में दिखाई देने वाली महिला को एक युवक से प्यार हो गया. महिला शादीशुदा है, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ गुजरात चली गई. गांववालों के जब महिला का उसके प्रेमी के साथ गुजरात चले जाने की सूचना मिली तो महिला को पकड़कर गांव वापस ले आए. महिला के वापस आने के बाद गांव के सरपंच ने खुद ही उसे सजा देने की योजना बनाई. मानवता की सारी सीमा को लांघते हुए गांववालों ने बड़े से डंडे से शरीर के अलग-अलग हिस्सें में पीटना शुरू किया.
ये भी पढ़ें
गांववालों के इकट्ठा करके महिला को डंडे से बुरी तरह पीटा और उसका बकायदा वीडियो भी बनवाया. महिला के साथ की गई इस बर्बरता का वीडियो जब सामने आया तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, गांव के सरपंच को गिरफ्तार कर लिया. कानून को अपने हाथ में लेकर किसी महिला को इतनी बेरहमी से पीटना गांववालों को भारी पड़ा. एसपी मनोज कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि इस मामले में सभी दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कार्रवाई की जाएगी.