Earbuds under 2000: तगड़ी बैटरी लाइफ वाले 5 सबसे सस्ते ईयरबड्स, कीमत 2 हजार से… – भारत संपर्क

Microdigit DEP386: स्टीरियो साउंड वाले इन ईयरबड्स की कीमत 1999 रुपये है. ईयरबड्स में वॉयस असिस्टेंट, चार्जिंग केस पर कंट्रोल डिस्प्ले, चार्जिंग केस ओपन होते ही ऑटोमेटिकली पेयरिंग जैसी खूबियां दी गई हैं. चार्जिंग केस के साथ 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है.