ये किस आइंस्टाइन का दिमाग है…शोएब अख्तर ने सरेआम कर दी बाबर आजम की बेइज्ज… – भारत संपर्क

शोएब अख्तर ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाए सवाल. (Photo: PTI)
पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से शर्मनाक तरीके बाहर हो गई थी. इसके बाद से ही टीम के पूर्व क्रिकेटर्स अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भड़के हुए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को सबसे ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका और भारत से मिली हार के बाद ही उनकी कप्तानी और प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे थे. टी20 वर्ल्ड कप मैच की एनालिसिस के दौरान पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर बाबर आजम पर काफी भड़के हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने मार्टिन गप्टिल, मोहम्मद हफीज और यूनिस खान के सामने एक यूट्यूब चैनल पर बाबर की सरेआम बेइज्जती कर दी.
शोएब ने बाबर पर कसा तंज
बाबर आजम की कप्तानी को लेकर शोएब अख्तर बहुत पहले से ही आलोचना करते रहे हैं. अब टी20 वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार के बाद वो और भी गुस्से में हैं. बट स्पोर्ट्स टीवी पर टी20 वर्ल्ड कप मैच एनालिसिस के दौरान वो पाकिस्तानी कप्तान पर आग बबूला हो उठे. उन्होंने बाबर आजम तंज कसते हुए एंकर से पूछा कि आखिर उन्हें कप्तान बनाने के पीछे किस आइंसटीन का दिमाग है. बाबर के पास इसकी काबिलियत ही नहीं है.
ये भी पढ़ें
Shoaib Akhtar is taking dig at Imran Khan saying who was Einstein who recommended Babar as captain. Shoaib Akhtar adds that Babar isnt a captain material and he wont be able to keep his place in white ball setup if asked to bat at 4 and finish games. pic.twitter.com/2vNCpF0oLB
— Usama Zafar (@Usama7) June 22, 2024
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि बाबर आजम कप्तानी के लायक ही नहीं हैं. उन्हें बस पाकिस्तान की टीम के लिए गेम फिनिश करना है. शोएब ने उनकी कप्तानी तो छोड़िए टीम में भी जगह को लेकर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि अगर बाबर मैच नहीं जीता सकते हैं तो टी20 की टीम में अपनी जगह को कायम रखना भी मुश्किल हो जाएगा.
बाबर आजम की कप्तानी का रिकॉर्ड
पाकिस्तान टीम के लिए T20 में सबसे ज्यादा कप्तानी बाबर आजम ने ही की है. उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 85 टी20 मैचों में कप्तान के तौर पर खेला है, जिसमें 48 में जीत हासिल की है. वैसे तो नंबर के मामले में वो सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले कप्तान हैं, लेकिन उनके नाम एक भी ट्रॉफी नहीं है. वहीं बड़े मुकाबलों में उन्हें गलत फैसले करते हुए देखा जाता है. इसलिए उनकी आलोचना होती है.