नहीं थम रहा विवाद! अब पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज में जुटेगी महापंचाय… – भारत संपर्क

0
नहीं थम रहा विवाद! अब पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज में जुटेगी महापंचाय… – भारत संपर्क

राधा रानी मंदिर बरसाना (फाइल)
बृज की महारानी श्री राधा रानी को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा की गई टिप्पणी पर श्री धाम बरसाना में अब महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर साधु-संतों और बृजवासी जनों में भारी आक्रोश है. ब्रजवासी मांग कर रहे हैं कि पंडित प्रदीप मिश्रा ब्रज आएं और ब्रज में आकर राधा रानी के समक्ष माफी मांगे.
अब 24 जून को श्री राधा रानी की नगरी बरसाना में विवादित टिप्पणी को लेकर बड़ी महापंचायत होने जा रही है. जिसमें ब्रज के साधु-संत और बृजवासी मौजूद रहेंगे. ये महापंचायत पदम श्री रमेश बाबा के सान्निध्य में होने वाली है. महापंचायत में प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आगे किस तरह से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इसकी रूपरेखा तैयार की जा सकती है. लगातार तूल पकड़ रहे इस मामले में प्रदीप मिश्रा की स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है.
प्रदीप मिश्रा दे रहे तर्क
वहीं प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि उन्होंने जो बातें कही हैं, उन सभी के उनके पास पुख्ता प्रमाण हैं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उन्होंने राधा रानी का अपमान नहीं किया है, ना ही उन पर कोई विवादित टिप्पणी की है. लेकिन अब इसका विरोध कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है. इसी वजह से 24 जून को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. 24 जून को होने वाली महापंचायत में ब्रज के साधु-संत और बृजवासी जनों को आमंत्रित किया जा रहा है. जिसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ही प्रचार हो रहा है. सभी को बरसाना धाम महा पंचायत में आने की अपील की जा रही है.
पंडित प्रदीप मिश्रा को भी निमंत्रण
24 जून को होने वाली इस महापंचायत में पंडित प्रदीप मिश्रा को भी निमंत्रण दिया गया है. जिसमें प्रदीप मिश्रा को बरसाना बुलाने के लिए कहा गया है. लेकिन, वहीं प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो मीडिया के माध्यम से सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अभी तो ब्रज में नहीं आ सकते क्योंकि उनके पास लगातार कथा लगी हुई है. लगभग तीन-चार महीने बाद जैसे ही समय मिलेगा वह ब्रज में आएंगे. अब देखना यह होगा कि 24 जून को बरसाना धाम के रसमंडप गहवरवन में होने वाली महा पंचायत में क्या फैसला लिया जाएगा. यह पंचायत दोपहर 3 बजे चलाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क