परिणीति चोपड़ा से अली फजल तक, इन सितारों ने दी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को… – भारत संपर्क

0
परिणीति चोपड़ा से अली फजल तक, इन सितारों ने दी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को… – भारत संपर्क
परिणीति चोपड़ा से अली फजल तक, इन सितारों ने दी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को शादी की बधाई

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी

बीते कुछ दिनों से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल काफी ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं. वजह है दोनों की शादी. लगातार ऐसी चर्चा चल रही थी कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आखिकार 23 जून को दोनों ने शादी कर ली और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूज के हो गए. दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी रजिस्टर करवाई है.

दोनों ने खुद सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए इस बारे में फैन्स को जानकारी दी. उसके बाद से दोनों को मुबारकबाद मिलने का सिलसिला जारी हो गया. फिल्म इंडस्ट्री ने जुड़े कई सितारों ने दोनों को विश किया है. परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया और लिखा, “दोनों को मुबारकबाद, क्लब में स्वागत है. दोनों को सारी खुशियां मिलें.”

ये भी पढ़ें

Celebrity Wish Sonakshi Sinha

सेलिब्रिटी की इंस्टा स्टोरी

रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, “मुबारक हो सोनाक्षी और जहीर. ये तुम दोनों की जिंदगी का सबसे खूबसूरत फेज हो. क्लब में स्वागत है.” अनन्या पांडे ने लिखा, “सोनाक्षी और जहीर को सिर्फ प्यार और प्यार.” अली फजल ने कहा, “ऊपर वाला तुम दोनों को खुश रखे. दोनों को साथ देखकर काफी खुशी हुई.” इन लोगों के अलावा वरुण शर्मा, अथिया शेट्टी, पुलकित सम्राट, आयुष शर्मा, अर्पिता खान, आयुष्मान खुराना समेत और भी कई सितारों ने दोनों को बधाई दी है.

इन सितारों ने की शिरकत

शादी का जश्न मनाने के लिए दोनों ने मुंबई में दादर के बास्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें अनिल कपूर, चंकी पाडें, हुमा कुरैशी, काजोल, साकीब सलीम समेत और भी कई बड़े बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. दोनों ने सात सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की है. शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए दोनों ने जानकारी दी कि दोनों की पहली मुलाकात 23 जून 2017 को हुई थी. पहली मुलाकात की तारीख को ही दोनों ने अपनी वेडिंग डेट बना ली और उसी तारीख पर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान: चकवाल में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल – भारत संपर्क| 5 इंसानों को बनाया था शिकार… आखिरकार पीलीभीत में पकड़ी गई आदमखोर बाघिन, प… – भारत संपर्क| बिहार में SIR के फाइनल आंकड़े जारी, टोटल 7.24 करोड़ मतदाता, 65 लाख नाम हटाए…| Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की…- भारत संपर्क