UP: प्यार का नाटक किया, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रिश्ता तुड़वाया… ब्लैकमेल … – भारत संपर्क

0
UP: प्यार का नाटक किया, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रिश्ता तुड़वाया… ब्लैकमेल … – भारत संपर्क

पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई. यहां एक युवक ने प्यार का नाटक करके युवती का शारीरिक शोषण किया, फिर उसका अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए. उसके बाद जब युवती का रिश्ता तय हुआ तो फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया. इतना ही नहीं पीड़िता के घर में घुसकर युवक ने मारपीट की और 5 लाख न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. हिम्मत करके युवती ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की. उसके बाद पुलिस ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया. आरोपी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार है.
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर कस्बे का है. यहां की रहने वाली एक युवती का आरोप है कि मोहल्ले के ही राशिद खान ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया और फिर वीडियो फोटो भी बनाता रहा. आरोपी लगातार उसका शोषण करता रहा. परेशान होकर उसने आत्महत्या की कोशिश भी की, लेकिन उसकी मां ने उसे बचा लिया. इसके बाद उसने बेटी का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया.
आरोपी ने तुड़वा दिया पीड़िता का रिश्ता
लेकिन आरोपी ने वहां पहुंचकर भी वीडियो और फोटो दिखाकर उसका रिश्ता तुड़वा दिया. इस बात का सदमा उसकी मां बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उनकी तबीयत खराब हो गई. आरोपी इतने पर भी नहीं माना और पीड़िता के घर पर जाकर उसने मारपीट की और तोड़फोड़ की. आरोप है कि आरोपी लगातार उससे 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था. रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है. परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. उसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया.
पीड़िता की मां की हालत गंभीर
पीड़िता की मां सदमे में आ गईं हैं और उनकी तबियत खराब हो गई. ज्यादा तबीयत खराब होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, वहीं पीड़िता भी अब सदमे में है. वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है की पीड़िता की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. जब आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर दबिश दी गई तो आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KVS Vacancy: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन | KVS…| ऑनर किलिंग: WhatsApp चैट देखकर आपे से बाहर हुआ भाई, बहन को 25 बार चाकू से…| Raigarh News: सौरभ नामदेव बने ABVP के जिला संयोजक- भारत संपर्क| तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, गाजीपुर और मिर्जाप… – भारत संपर्क| Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क