मेट्रो में चीटिंग के लिए फर्रे बनाती नजर आई दीदी, लोग बोले पास करने के लिए कुछ भी…’…

0
मेट्रो में चीटिंग के लिए फर्रे बनाती नजर आई दीदी, लोग बोले पास करने के लिए कुछ भी…’…
मेट्रो में  चीटिंग के लिए फर्रे बनाती नजर आई दीदी, लोग बोले- पास करने के लिए कुछ भी...'

मेट्रो में चीटिंग करती नजर आई लड़की

दिल्ली मेट्रो वैसे तो दिल्लीवासियों की लाइफलाइन होती है. लेकिन कई बार दिल्ली मेट्रो के ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं जिसे देखकर इंटरनेट की जनता हैरान रह जाती है.कभी लोग सीट को लेकर लड़ाई करते नजर आते हैं तो कभी रील के चक्कर में डांस करते या गाना गाते देखे जाते हैं. सीधे शब्दों में कहे तो आज के समय में मेट्रो रीलबाजों का अड्डा बन चुका है. जहां लोग ट्रैवल के साथ-साथ रील भी बनाते हैं. लेकिन इन दिनों एक अलग ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक लड़की मेट्रो में परीक्षा के लिए नकल का पूरा बंदोबस्त कर रही है.

स्कूल कॉलेज में कई तरह के छात्र होते हैं, कुछ ऐसे होते हैं जो परीक्षा में पास होने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं, जो पूरे साल कुछ नहीं पढ़ते और अंत समय में यही सोचते हैं कि नकल मारकर पास हो जाएंगे. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक लड़की एग्जाम से पहले अपने लिए मेट्रो में नकल की पर्ची बनाते हुए नजर आ रही है. ये वीडियो फिलहाल इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर एकदूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की कुछ लिखते हुए दिखाई दे रही है. इसे देखकर पहली नजर में आपको ऐसा लगेगा ये कुछ पढ़ रही है. लेकिन कैमरा जैसे ही जूम होता है आप देखेंगे कि वो पैर पर कुछ लिख रही है. असल में ये लड़की एग्जाम के लिए पर्चा बना रही है, ताकि परीक्षा में आराम से इसकी मदद से पास हो जाए. वो इतनी गंभीरता के साथ पर्चा बनाने में जुटी हुई है कि किसी को देखकर यकीन नहीं हो रहा है.

इस वीडियो को एक्स पर @_anamikaaaa नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर यही कह रहे हैं कि अगर दीदी इतनी मेहनत पढ़ाई के लिए कर लेती तो शायद इसकी जरूरत ही नहीं पड़ती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क| जल स्रोतों की सफाई जारी रहे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाएं CM मोह… – भारत संपर्क| Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क| *जनदर्शन कार्यक्रम: समस्याओं के त्वरित निराकरण से लोग हुए…- भारत संपर्क| Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क