SBI Clerk Mains Result 2024 कब होगा घोषित? यहां जानें डेट | SBI Clerk Mains…

0
SBI Clerk Mains Result 2024 कब होगा घोषित? यहां जानें डेट | SBI Clerk Mains…
SBI Clerk Mains Result 2024 कब होगा घोषित? यहां जानें डेट

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में हुई थी. Image Credit source: freepik

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से आयोजित क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंजतार है. एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 2 मार्च देख भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जिसे एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा.

पहले इस महीने की शुरुआत में रिजल्ट घोषित होने की संभावना थी लेकिन लोकसभा 2024 चुनाव परिणाम के कारण इसे टाल दिया गया था. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जून के लास्ट तक घोषित होने की संभावना है.हालांकि नतीजे जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक डेट अभी तक नहीं साझा की गई है.

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए अनाउंसमेंट सेक्शन में जाए.
  • अब यहां एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन होगी.
  • रोल नंबर की मदद से स्कोरकार्ड चेक करें.

कब होगा इंटरव्यू?

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया जाएगा. मेंस एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए क्लर्क (जूनियर एसोसिएट्स) के कुल 8 हजार से अधिक खाली पदों को भरा जाना है.

ये भी पढ़ें

प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 16 फरवरी से घोषित किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में 0.25 नंबर की माइनस मार्किंग लागू किया गया था. एग्जाम में 100 नंबरों के कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. एग्जाम 5, 6, 11 और 12 जनवरी को आयोजित किया गया था.

आवेदन की प्रक्रिया 17 नवंबर 2023 से शुरू होकर 7 दिसंबर 2023 तक चली थी. जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों से 750 रुपए शुल्क लिया गया है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क