मैं क्यों स्टार बनाऊं… जब इनसिक्योरिटी के चलते अनिल कपूर ने नाना पाटेकर को… – भारत संपर्क

0
मैं क्यों स्टार बनाऊं… जब इनसिक्योरिटी के चलते अनिल कपूर ने नाना पाटेकर को… – भारत संपर्क
मैं क्यों स्टार बनाऊं... जब इनसिक्योरिटी के चलते अनिल कपूर ने नाना पाटेकर को फिल्म से निकलवा दिया

नाना पाटेकर ने बड़ा खुलासा कर दिया

अनिल कपूर के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. बीता साल उनके लिए जबरदस्त रहा. रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. वहीं इस साल की शुरुआत में वो ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ में नजर आए थे. हाल ही में उनकी YRF स्पाई यूनिवर्स में एंट्री हुई है. इसी बीच अनिल कपूर को लेकर नाना पाटेकर ने बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है. बात है साल 1989 की. ‘परिंदा’ को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अनिल कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने काम किया था.

इस फिल्म में अनिल कपूर ने करण का किरदार निभाया था. वहीं जैकी श्रॉफ किशन के रोल में थे. हालांकि, पहले नाना पाटेकर को ‘परिंदा’ में जैकी श्रॉफ का किरदार निभाना था, जो अनिल कपूर के बड़े भाई बने थे.

नाना पाटेकर को क्यों फिल्म से निकलवाया गया?

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने खुलासा किया कि, क्यों उन्हें फिल्म से हटाया गया था. वो बताते हैं कि, पहले जैकी का रोल वो करने वाले थे. वहीं, नसीरुद्दीन शाह ‘अन्ना’ का रोल करने वाले थे, जो बाद में नाना ने निभाया था.

ये भी पढ़ें

” मैंने और अनिल ने खूब सारी रिहर्सल की थी. लगभग छह महीने तक की तैयारी की गई थी. हाल ही में जब मैंने अनिल से पूछा, तुमने विनोद से मुझे फिल्म से हटाने के लिए कहा था? तो वो कहते हैं कि, ‘मैंने सोचा कि नाना को क्यों स्टार बनाऊं? जाहिर सी बात है कि अगर तुम जैकी का रोल करते तो तुम स्टार बन जाते. मैंने उनसे कहा, ‘क्या मैंने तुमसे नहीं कहा था कि तुम मुझे जो भी रोल दोगे, मैं वैसे भी स्टार बन जाऊंगा. कोई तुम्हारी तरफ नहीं देखेगा.”

आगे नाना पाटेकर बताते हैं कि, आजकल अनिल कपूर और उनके बीच सब ठीक है. लेकिन उस समय, वह एक स्टार थे. उन्होंने विनोद से मुझे फिल्म से हटाने के लिए कहा था और उन्होंने ऐसा किया भी. वो इस फिल्म से बाहर भी हो गए थे. हालांकि, तीन-चार महीने बाद विधु विनोद चोपड़ा का उनके पास फोन आया.

”मुझसे पूछा कि क्या मैं अन्ना का रोल करना चाहूंगा. पहले तो मुझे गुस्सा आया, फिर मैं मान गया. आगे उन्होंने कहा कि, वो मुझे मेरी मार्केट रेट के हिसाब से पैसे देंगे. मैंने कहा कि हां आप देंगे ही, मुझ पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं. उस वक्त मैंने कहा कि, मैं अपना पार्ट फिर से लिखूंगा.”

‘परिंदा’ में माधुरी दीक्षित भी मुख्य भूमिका में थीं. हालांकि, नाना पाटेकर ने विधु विनोद चोपड़ा के साथ फिर कभी काम नहीं किया. वहीं, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने साल 2007 और 2015 में अनीस बज़्मी की ‘वेलकम’ फ्रैंचाइजी में साथ काम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…