Gulabi Sadi गाने पर दूल्हे के दोस्तों ने दुपट्टा ओढ़कर किया जोरदार डांस, VIDEO हुआ…


दूल्हे के दोस्तों ने किया धांसू डांसImage Credit source: Instagram/@colorsplash_eventhouse_
शादी का फंक्शन हो और डांस न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. चाहे दूल्हा-दुल्हन का डांस हो या उनके दोस्तों का, ये सभी शादी के मौकों को और भी खास बना देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने मराठी गाने पर अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे के आठ दोस्त लोकप्रिय मराठी गीत ‘गुलाबी साड़ी’ पर एक जैसे दुपट्टे ओढ़कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लड़कों की एनर्जी और उनके गजब के तालमेल ने शादी के माहौल को और भी रंगीन बना दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कों ने इतना गजब का परफॉर्मेंस दिया कि बाराती और रिश्तेदार सब मंत्रमुग्ध हो गए.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @colorsplash_eventhouse नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 40 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. यह संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं, पब्लिक इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रही है, जिससे पता चलता है कि वीडियो ने लोगों को कितना एंटरटेन किया है और वे कितना एन्जॉय कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो, जब दूल्हे के दोस्तों ने किया जोरदार डांस
इस वीडियो को देखकर किसी का मूड अच्छा हो गया, तो किसी ने कहा कि वह भी अपने दोस्त की शादी में ऐसा ही डांस करना चाहता है. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, अरे भैया जल्दी से डांस खत्म करो, सबको खाना भी खाना है. वहीं, दूसरे यूजर ने अपने दोस्तों को टैग करते हुए कमेंट किया है, क्या बोलती है पब्लिक, शादी में ये मोमेंट हो जाए. एक अन्य यूजर का कहना है, सुपर से ऊपर था भाई.
यह वीडियो शादी के मौके पर दोस्तों की मस्ती और उनके बीच की बॉन्डिंग को दिखाता है. ऐसे वीडियो न केवल शादी के माहौल को खुशनुमा बनाते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी धूम मचा देते हैं.