NEET PG 2024 परीक्षा की नई डेट अगले सप्ताह तक, जानें डिटेल | NEET PG 2024 New…
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन NBE की ओर से किया जाना है. Image Credit source: freepik
नीट यूजी पेपर लीक मामले के बीच 23 जून को होने वाली नीट पीजी 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से देश भर में किया जाना था. इस परीक्षा का आयोजन मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए किया जाता है. आइए जानते हैं कि नीट पीजी परीक्षा की नई डेट कब तक जारी की जा सकती है.
नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज के अध्यक्ष अभिजीत शेठ ने मंगलवार को एक समीक्षा के दौरान कहा कि नीट पीजी परीक्षा की नई डेट अगले सप्ताह तक जारी की जा सकती है. शेठ का बयान चिकित्सा विज्ञान और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के अधिकारियों के बीच आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद आया.
ये भी पढ़ें – सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा के लिए इस डेट को जारी होगा हाॅल टिकट
ये भी पढ़ें
5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के बढ़ते विवाद के बाद सरकार ने नीट पीजी 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिजीत शेठ ने कहा कि परीक्षा की अखंडता कभी भी संदेह में नहीं थी, जहां तक NEET PG का संबंध है. पिछले सात वर्षों से हमने अब तक सफलतापूर्वक इसका आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हम अगले सप्ताह में नीट पीजी परीक्षा की नई डेट जारी करेंगे.
किसकी थी समीक्षा?
NEBMS और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बैठक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह मुख्य रूप से कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के लिए प्रक्रियाओं की समीक्षा और सरकार द्वारा प्राप्त इनपुट से संबंधित था. सरकार द्वारा परीक्षा के लिए निर्देश भी दिए गए हैं.
क्या जारी होंगे नए एडमिट कार्ड?
नीट पीजी परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड जारी होंगे या जो पहले जारी किए गए थे. वही मान्य होंगे इस संबंध में बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं साझा की गई है.