इंदौर: BJP नेता मोनू कल्याणे को मारी थी गोली, अब आरोपियों के घर पर चला बुलड… – भारत संपर्क

0
इंदौर: BJP नेता मोनू कल्याणे को मारी थी गोली, अब आरोपियों के घर पर चला बुलड… – भारत संपर्क

सांकेतिक फोटो
मध्य प्रदेश के इंदौरी में बीजेपी नेता मोनू कल्याणे के दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इन बदमाशों की पहचान अर्जुन फतरोड और पीयूष फतरोड के तौर पर हुई है. इन बदमाशों ने एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमन बाग चौराहे पर बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की थी. वहीं अब नगर निगम ने दोनों आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चला दिया है. आरोप है कि दोनों के मकान अवैध रूप से बने थे. पुलिस इन आरोपियों की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है.
पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद ये दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. हालांकि पुलिस ने सर्विलांस का इस्तेमाल करते हुए इन्हें भोपाल से गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी भोपाल के ही रहने वाले हैंं. पुलिस की जांच में पता चला था कि इन दोनों ने ही अवैध रूप से अपने मकान का निर्माण किया था. ऐसे में पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त अभियान चला कर इनके मकान ध्वस्त किए हैं.घटना पर एसीपी विनोद दीक्षित ने बताया कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपियों के मकानों को ध्वस्त किया गया. नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के मुताबिक आरोपियों के मकान में ऊपर की मंजिल पूरी तरह से अवैध थी. उसे गिरा दिया गया है.
कौन था मोनू कल्याणे?
मोनू कल्याणे बीजेपी का नेता थे. बताया जा रहा है कि मोनू मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी थे और राजनीति में लंबे समय से सक्रिय थे. भारतीय जनता पार्टी की यूथ इकाई में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी वह निभा रहे थे. इंदौर विधानसभा से राजनीति में दखल रखने वाले मोनू कल्याणे की गिनती कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के खास लोगों में होती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

T20 World Cup तो जीत लिया, अब राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को दिया नया चैले… – भारत संपर्क| Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के सपनों पर फिरा पानी, बिग बॉस ने पायल को दिखाया… – भारत संपर्क| Raigarh News: दो पालियों में हुई प्री बीएड व प्री डीएलएड की…- भारत संपर्क| MP राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन, नदी लिंक प्रोजेक्ट का आगाज, इन जिलों को मि… – भारत संपर्क| KVS Vacancy: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन | KVS…