रिश्तेदार की हत्या का बदला लेने 6 महीने के मासूम पर किया…- भारत संपर्क

खून का बदला खून से लेने आरोपियों ने मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला किया। असल में भदौरा में रहने वाली 21 वर्षीय रानी राठौर के पिता केजउ राम राठौर और परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव की भूरी बाई की हत्या कर दी थी, जिस अपराध में यह लोग जेल में कैद है। इधर भूरी बाई के परिजन इस हत्या का बदला लेने के लिए हमेशा ताक में रहते हैं, जिस डर से रानी राठौर अपना घर छोड़कर कोरबा में किराए के मकान में छुप कर रह रही थी।
वर्तमान में खेती किसानी के लिए वह गांव लेती तो भूरी बाई के रिश्तेदार अमन रात्रे , बाबूलाल सुमन, पार्वती सुमन और रवि शंकर ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से घर में घुसकर घर में मौजूद 6 माह के अबोध बालक पर प्राण घातक हमला कर उसे चोटिल कर दिया। इस हमले में बालक के सर पर गंभीर चोट आई है, जिसकी सूचना पाकर मस्तूरी पुलिस ने अमन रात्रे, बाबूलाल सुमन और पार्वती सुमन के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपीय अमन रात्रे से लोहे का वह फरसा भी जप्त किया है जिससे उसने 6 माह के बच्चे पर हमला किया था। पुलिस को इस मामले में एक फरार आरोपी की तलाश है।
error: Content is protected !!