आपातकाल में लोकतंत्र को खत्म कर दिया गया था… CM मोहन यादव का कांग्रेस पर … – भारत संपर्क
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज आपातकाल की बरसी पर लोकतंत्र के लिए संघर्ष करने वालों श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि “आपातकाल का दौर लोकतंत्र पर बहुत बड़ा काला धब्बा है. ये ऐसा समय था जिसे देश आज भी याद करके सिहर उठता है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि आपातकाल के जख्म से कई परिवार तबाह हो गए, कई वजहों से वह दौर बहुत खराब माना गया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि देश पर आपातकाल थोपने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. 1975 में आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार ने देश पर आपातकाल थोपा था. उन्होंने कहा कि तब मां भारती की साहसी संतानों ने इसका कड़ा प्रतिरोध किया और यातनाएं सहकर लोकतंत्र को पुनर्स्थापित किया. सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं लोकतंत्र के लिए समर्पित सभी विभूतियों को शत्-शत् नमन करता हूं.
कांग्रेस के लोकतंत्र का काला अध्याय…#Emergency#DarkDaysOfEmergency pic.twitter.com/Rk91UgX1W4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 25, 2024
भाजपा नेताओं ने किया संघर्ष
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भाजपा ने संविधान की रक्षा को अपनी निष्ठा माना है. भाजपा के नेता जेल गए. जेल में यातनाओं को सहन करते हुए उन्होंने लोकतंत्र को बचाने और संविधान को बचाने के लिए काम किया. भाजपा का ये संघर्ष सदैव स्मरणीय रहेगा. लोकतंत्र को कलंकित करने वाले शासन के लिए ये सारे के सारे लोग जवाबदार हैं जो आज संविधान के नाम पर आडंबर रच रहे हैं.
पीएम मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र मजबूत
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं मानकर चलता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कहा वह अक्षरशः सत्य है. मोदी जी के नेतृत्व में अब न केवल संविधान की रक्षा बल्कि आने वाले समय में उस काले अतीत को दोबारा कभी कोई भारत में लागू न कर पाए, ऐसा अनुकूल माहौल बना है. मुझे गर्व है भारत का लोकतंत्र आज दुनिया के सामने पूरी क्षमता, योग्यता और बुद्धिमत्ता के साथ अपनी विशेष पहचान बनाने में सार्थक सिद्ध हो रहा है.