मारपीट के बाद सिविल लाइन थाना परिसर में धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क

0

मारपीट के बाद सिविल लाइन थाना परिसर में धरना प्रदर्शन

कोरबा। मारपीट के एक मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज घायल अपने लोगों के साथ सिविल लाईन थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गया है। राशन दुकान में राशन नहीं लेने को लेकर उपजे विवाद के बाद खरमोरा अटल आवस में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। घटना में एक पक्ष के एक युवक को काफी चोट लगी साथ ही घर पर तोड़-फोड़ भी की गई। रात से ही पीड़ित पक्ष धरने पर बैठा है, उसका आरोप है कि मामले में पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मारपीट के एक मामले में सिविल लाईन पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित पर थाना परिसर पर रात से ही धरने पर बैठा है लेकिन कार्रवाई को लेकर किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है। खरमोरा अटल आवास में राशन दुकान से राशन नहीं लेने को लेकर उपजे विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में एक पक्ष के युवक को गंभीर चोट लगी है। शिकायत के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज घायल युवक अपने आधा दर्जन लोगों के साथ थाना परिसर पर धरने पर बैठा है। युवक ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि जब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं होती,वे धरने से नहीं उठेंगे। आरोप है,कि दोषियों ने पीड़ित के घर पर तोड़फोड़ भी की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क