चोर ने सूने दफ्तर से उड़ाए महंगे लैपटॉप और घड़ी, मालिक के नाम छोड़ गया ये चिट्ठी |…

0
चोर ने सूने दफ्तर से उड़ाए महंगे लैपटॉप और घड़ी, मालिक के नाम छोड़ गया ये चिट्ठी |…
चोर ने सूने दफ्तर से उड़ाए महंगे लैपटॉप और घड़ी, मालिक के नाम छोड़ गया ये चिट्ठी

ऑफिस में घुसा चोर (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Getty Images

आमतौर पर चोर वारदात को अंजाम देने के बाद वहां कोई सुराग नहीं छोड़ते, लेकिन चीन में एक चोर ने जो भी किया, उसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं. असल में चोर ने जिस दफ्तर में चोरी की थी, उसने वहां एक चिट्ठी छोड़ी थी, जिसमें उसने कंपनी के मालिक को कुछ सुझाव दिया था.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चोरी की ये अजीबोगरीब घटना 17 मई को शंघाई में हुई, जब चोर यहां एक कंपनी के सूने दफ्तर से महंगी घड़ी और लैपटॉप उड़ाकर चलता बना. यही नहीं, चोर ने कंपनी के मालिक के लिए एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने सिक्युरिटी टाइट करने की सलाह दी थी.

शंघाई पुलिस ने बताया कि सांग नाम का यह चोर कैंपस की दीवार फांदकर ऑफिस में घुसा था. उसने एपल मैकबुक और एक घड़ी चुराई. लेकिन अजीब बात यह थी कि टेबल पर और भी कई सारे फोन और लैपटॉप थे, जिसे उसने नहीं चुराया, बल्कि उनके ऊपर एक नोट लिखकर छोड़ गया.

पुलिस के अनुसार, ‘नोट में चोर ने लिखा था कि आपको (कंपनी मालिक) एंटी थेफ्ट सिस्टम ठीक करने की जरूरत है. मैं चाहता तो सारे लैपटॉप और फोन चुरा सकता था, लेकिन तुम्हारे बिजनेस को नुकसान न हो इसका खयाल आ गया.’

ऐसा लगता है कि चोर काफी आश्वस्त था कि वो पकड़ा नहीं जाएगा, क्योंकि उसने नोट के आखिर में अपना फोन नंबर भी लिखा था. उसने कंपनी के मालिक से यह भी कहा कि अगर उसे अपना लैपटॉप और घड़ी वापस चाहिए, तो उसे कॉन्टैक्ट कर सकता है. हालांकि, चोर की होशियारी धरी की धरी रह गई. कुछ ही घंटों में शंघाई पुलिस ने उसे शहर छोड़ने वाली ट्रेन में दबोच लिया. चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, वो पुलिस कस्टडी में है.

चोरी की ये अनोखी घटना अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. एक यूजर ने कमेंट किया है, ये चोर तो बड़ा दयावान निकला. वहीं, दूसरे का कहना है, खुद को तुर्रम खां समझने की भूल कर बैठा. एक अन्य यूजर ने लिखा है, उसे लगा होगा कि वो पकड़ा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क| नए कप्तान के ऐलान से पहले ही गैरी कर्स्टन ने छोड़ा पाकिस्तान, बाबर की जगह ल… – भारत संपर्क| सारे दुर्गा उत्सव एक तरफ और बंगाली स्कूल का दुर्गा उत्सव एक…- भारत संपर्क| मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …