AIBE एग्जाम एप्लीकेशन फीस नहीं होगी कम, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका | AIBE…

0
AIBE एग्जाम एप्लीकेशन फीस नहीं होगी कम, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका | AIBE…
AIBE एग्जाम एप्लीकेशन फीस नहीं होगी कम, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

एप्लीकेशन फीस कम करने को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. Image Credit source: freepik

आल इंडिया बार एग्जाम की एप्लीकेशन फीस कम करने वाली याचिका को मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि एप्लीकेशन फीस के मामले के विपरीत कोई वैधानिक प्रावधान नहीं है, जो परीक्षा शुल्क के लिए कोई विशेष राशि निर्धारित करता हो. कोर्ट ने यह भी कहा कि हस्तक्षेप तभी किया जा सकता है, जब फीस ज्यादा हो, जो एआईबीई के मामले में नहीं है. आवेदन फीस 3500 रुपए है.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर महादेवन और न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन की पीठ ने यह फैसला सुनाया. लाइव लॉ के अनुसार परमादेश रिट तभी जारी की जा सकती है, जब आवेदक कानूनी अधिकार के अस्तित्व को दर्शा सके. इस मामले में ऐसा कोई कानूनी अधिकार नहीं दिखाया गया है. पीठ ने यह भी कहा कि कोर्ट केवल तभी हस्तक्षेप कर सकता है जब शुल्क ज्यादा है, जो एआईबीई के मामले में नहीं है. किसी भी वैधानिक उल्लंघन की अनुपस्थिति में भी अगर हमें शुल्क की मात्रा अत्यधिक लगती है, तो हम इसमें हस्तक्षेप करने के लिए उचित होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है.

हस्तक्षेप का कोई आधार नहीं

लाइव लॉ के अनुसार पीठ ने कहा कि आवेदकों से केवल 3,500 रुपए की मांग की गई है. इसे अधिक नहीं कहा जा सकता. हमें मामले में हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं मिला. एआईबीई आवेदन शुल्क कम करने की याचिका अधिवक्ता गोकुल अभिमन्यु द्वारा दायर की गई थी. वर्तमान आवेदन शुल्क 2017 में तय किया गया था, जब बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सामान्य वर्ग के लिए एआईबीई आवेदन शुल्क को बढ़ाकर 3,500 रुपए कर दिया था. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए यह शुल्क 2500 रुपए है.

क्या है AIBE परीक्षा?

आल डंडिया बार एग्जाम का आयोजन बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से साल में दो बार किया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन उन लाॅ ग्रेजुएट के लिए किया जाता है, जो वकील के रूप में प्रैक्टिस करना चाहते हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर में किया जाता है. एग्जाम ओपन बुक मोड में होता है.

ये भी पढ़ें – CTET 2024 July परीक्षा का एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क