MP: प्राइवेट पार्ट पर मारी 100 लात, पत्थर से भी कुचला; 2500 रुपये के लिए दो… – भारत संपर्क

0
MP: प्राइवेट पार्ट पर मारी 100 लात, पत्थर से भी कुचला; 2500 रुपये के लिए दो… – भारत संपर्क

मौके पर पहुंची जबलपुर पुलिस
मुसीबत में जब सभी रिश्तेदार मुंह मोड़ लेते हैं तो भी दोस्त साथ में खड़ा रहता है. यह तो कहावत है, लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दोस्त ने ऐसा काम किया है जिसे जानकर और सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं. उसने महज 2500 रुपये की उधारी ना चुकाने पर बर्बरता पूर्वक अपने दोस्त की हत्या की है. इसके आरोपी ने पहले अपने दोस्त को नंगा किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर 100 लात मारी. वहीं जब दोस्त की मौत हो गई तो आरोपी ने पत्थर से उसक चेहरा कुचल दिया और उसकी बाइक शव के ऊपर गिरा कर आग लगाने की कोशिश की.
वारदात की खबर मिलने पर हरकत में आई जबलपुर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मामला जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में अंधमूक बाईपास का है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान संजू लोधी के रूप में हुई है. जबकि आरोपी उसका खास दोस्त पप्पू कोरी है. दोनों करीब 10 साल से साथ में थे और एक ट्रक पर ड्राइवर कंडक्टर की नौकरी करते थे. पुलिस के मुताबिक संजू कोरी ने कुछ समय पहले अपने दोस्त पप्पू को ढाई हजार रुपये उधार दिए थे.
अपमान का बदला लेने के लिए की वारदात
चूंकि पप्पू यह रकम चुका नहीं पा रहा था, इसलिए दोनों के बीच कई बार झगड़े और मारपीट भी हो चुकी है. आरोप है कि एक दिन संजू ने पप्पू की जेब से जबरन 1500 रुपये निकाल लिए. उस दिन भी दोनों में खूब झड़प हुई. इससे पप्पू कोरी खुद को अपमानित महसूस करने लगा. इसी बीच बुधवार को उसे मौका मिल गया और सोते वक्त संजू लोधी की हत्या कर दी. इसके आरोपी ने संजू की पहचान मिटाने के लिए उसके सिर पर भारी पत्थर पटक दिया.
ये भी पढ़ें

माचिस के बिना नहीं लगा पाया आग
यही नहीं, आरोपी संजू की बाइक को लाश पर गिरा दिया और आग लगाने की कोशिश की, लेकिन माचिस की तीली खत्म हो गई. इसलिए वह आग नहीं लगा पाया. पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ की गई. पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपी को घटना स्थल पर ले जाया गया, जहां से आरोपी के कपड़े, वारदात में इस्तेमाल पत्थर बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेन्ट्रल द्वारा डॉक्टर डे…- भारत संपर्क| पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई, लास्ट डेट…| जिसने रजनीकांत को भारत के घर घर में पहुंचाया, अब शाहरुख को पैन इंडिया स्टार… – भारत संपर्क| शादी के बाद पति नहीं, ससुर ने मनाई सुहागरात… रोती बिलखती दुल्हन ने पुलिस … – भारत संपर्क| श्रीसंत को चुभ गई रियान पराग की ये बात, बोले पहले देशभक्त तो बनो | Sreesant… – भारत संपर्क