अभी आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो… कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर विक्की कौशल ने… – भारत संपर्क

0
अभी आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो… कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर विक्की कौशल ने… – भारत संपर्क
अभी आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो... कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर विक्की कौशल ने क्यों कहा ऐसा?

कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर क्या बोले विक्की कौशल?

विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. 28 जून को मुंबई में इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक इवेंट का आयोजन हुआ, जिसमें विक्की, फिल्म की लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और एक्टर एमी विर्क पहुंचे. उस दौरान इन तीनों से फिल्म को लेकर तो सवाल हुआ ही, साथ ही विक्की से कटरीना कैफ के बारे में भी पूछा गया.

विक्की से पूछा गया कि पब्लिक उनसे और कटरीना से कब तक गुड न्यूज की उम्मीद कर सकती है, यानी दोनों कब तक माता-पिता बनेंगे. इस पर मुस्कुराते हुए विक्की ने कहा कि वो लोग सही समय पर न्यूज अनाउंस करेंगे. दरअसल, एक समय पर कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहें खूब उड़ी थीं. अब जब उन रूमर्स पर विक्की से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अभी के लिए आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो, जो हम ला रहे हैं. जब उसका टाइम आएगा तो हम वो न्यूज देने में नहीं शर्माएंगे.” विक्की और कटरीना ने दिसंबर 2021 में शादी की थी. दोनों को शादी के बंधन में बंधे लगभग 2.5 साल हो चुके हैं.

कब आ रही है विक्की कौशल की बैड न्यूज

ये भी पढ़ें

विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘बैड न्यूज’ साल 2019 में रिलीज हुई गुड न्यूज का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ नजर आए थे. ‘बैड न्यूज’ को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म धर्मा के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

बहरहाल, ‘गुड न्यूज’ ने तो लोगों को खूब एंटरटेन किया था. अब देखना होगा कि ये फिल्म कैसा कमाल दिखाती है. ‘बैड न्यूज’ के अलावा विक्की कौशल के खाते में अभी एक और बड़ी फिल्म है, जोकि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ है, जिसमें विक्की के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साल 2025 में आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क