घर पर पिएं शराब, छूट जाएगी आदत…मंत्री की अजीबो गरीब सलाह | madhya pradesh… – भारत संपर्क

0
घर पर पिएं शराब, छूट जाएगी आदत…मंत्री की अजीबो गरीब सलाह | madhya pradesh… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने पुरुषों की शराब पीने की आदत छुड़वाने की एक अनोखी योजना बताई है. मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने पुरुषों की शराब पीने की आदत छुड़वाने के लिए महिलाओं को सलाह दी कि वो अपने पतियों को बाहर जाने के बजाय घर पर ही अपने परिवार के सामने शराब पीने के लिए कहें. जिससे शराब पीने वाले व्यक्ति को परिवार के सामने बच्चों के सामने शराब पीने में शर्म महसूस हो और वो धीरे-धीरे शराब पीने से दूरी बना ले और यह आदत छोड़ दें.
दरअसल मंत्री कुशवाह शुक्रवार को भोपाल में “नशा मुक्ति अभियान” पर एक समारोह को संबोधित कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने यह सलाह महिलाओं को दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. हालांकि, इस मामले ने सियासी रंग तब ले लिया जब विपक्षी कांग्रेस ने भी उन की इस टिप्पणी पर कहा कि उनके इस सुझाव से घरेलू हिंसा की घटनाओं को बढ़ावा मिलेगा.
मंत्री ने दी अजीब सलाह
नशा मुक्ति अभियान में सभा को संबोधित करते हुए राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा, पुरुषों की नशा की आदत को छुड़ाने में सबसे बड़ा योगदान घर की महिलाओं माताओं और बहनों का होता है. उन्होंने महिलाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सबसे पहले, उन्हें अपने पतियों को बताना चाहिए कि वो बाहर बाजार में शराब न पीएं. उन्होंने आगे कहा, महिलाओं को अपने पतियों से कहना चाहिए कि अगर आप शराब पीना चाहते हैं तो हमारे सामने परिवार के सामने पीए. इस से धीरे-धीरे उन की शराब पीने की आदत कम हो जाएगी.
पत्नियों से कहा पति को बेलन दिखाए
पतियों को पत्नी और बच्चों के सामने शराब पीने में शर्म आएगी. मंत्री ने आगे कहा, पत्नियों को अपने पतियों को यह भी कहना चाहिए कि अगर वो इसी तरह शराब पीते रहेंगे तो भविष्य में उनके बच्चे भी शराब पीना शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं को एक स्थानीय समूह बनाना चाहिए और शराब पीने की आदत वाले लोगों को बेलन दिखाना चाहिए.
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि घर में अपने बच्चों के सामने शराब पीने से पुरुषों को शर्म आएगी और वे अपनी आदत धीरे-धीरे छोड़ देंगे. उन्होंने कहा, बच्चे अपने पिता को भी शराब न पीने के लिए कहेंगे, जिसका उन पर सकारात्मक असर पड़ेगा.
कांग्रेस नेता ने किया हमला
कुशवाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने कहा कि ऐसी सलाह देकर मंत्री घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. संगीता शर्मा ने कहा, घरेलू हिंसा का सबसे कारण नशा और शराब है. उन्होंने दावा किया कि शराब की वजह से होने वाली घरेलू हिंसा से संबंधित 17,000 से अधिक मामले मध्य प्रदेश महिला आयोग के समक्ष लंबित हैं. शर्मा ने कहा, मंत्री महिलाओं को अपने पतियों के खिलाफ बेलन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिससे घरेलू हिंसा को बढ़ावा मिलेगा. कांग्रेस नेता ने कहा, मंत्री को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री चक्रधर बालिका सदन में डांडिया प्रशिक्षण आरंभ, इनर व्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी … – भारत संपर्क न्यूज़ …| संजय मिश्रा ने पिता की मौत के बाद छोड़ दिया था मुंबई, ऋषिकेश जाकर ढाबे पर करने… – भारत संपर्क| पाकिस्तान-बांग्लादेश को एक ही दिन में चित करने का मौका, सुपर संडे में दिखेग… – भारत संपर्क| जल संरक्षण के लिए जल-जगार अनुकरणीय पहल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क