Exclusive: रोहित शर्मा का ये करीबी होगा सबसे ज्यादा खुश, अगर टीम इंडिया जीत… – भारत संपर्क

0
Exclusive: रोहित शर्मा का ये करीबी होगा सबसे ज्यादा खुश, अगर टीम इंडिया जीत… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा के कोच को पूरा भरोसा है- जीतेगा तो इंडिया ही.Image Credit source: PTI
25 जून वो दिन था जब 41 साल पहले भारत ने पहली बार विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी थी. कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था. उस जीत ने भारत में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने की बुनियाद रखी थी और 25 जून की तारीख फैंस के दिलों में बस गई थी. अब एक बार फिर जून का महीना भारतीय क्रिकेट के लिए खास होने वाला है क्योंकि 29 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया अगर यहां सफल हुई तो पूरा देश जश्न में झूमेगा लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जिसे सबसे ज्यादा खुशी होगी. ये हैं दिनेश लाड, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कोच.
बारबडोस में ब्रिजटाउन के केंसिग्टन ओवल मैदान में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाना है. टीम इंडिया इस खिताब की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है लेकिन उस पर उम्मीदों को भार भी है. पिछले 13 साल से भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने का इंतजार कर रही है, जबकि पिछले 11 साल से उसे एक आईसीसी खिताब का इंतजार है. पिछले 12 महीनों में टीम इंडिया 2 बार फाइनल में हार चुकी है लेकिन तीसरी बार वो इस इंतजार को खत्म करने उतरेगी.
‘रोहित कप जीतकर ही लौटेंगे’
इस फाइनल में भी सबकी नजरें कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन और उनकी कप्तानी पर होंगी. रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में टीम का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व किया और खास तौर पर पिछले दो मैचों में मुश्किल स्थितियों में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में आम भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड को भी उम्मीद है कि रोहित आज भी अच्छा ही खेलेंगे. टीवी9 हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में लाड ने अपने पुराने शिष्य की तारीफ करते हुए कहा कि वो शानदार कप्तानी कर रहे हैं और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिता कर ही लौटेंगे.
‘सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी’
दिनेश लाड ने कहा कि रोहित हमेशा जीत के इरादे के साथ ही खेलने उतरे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि भारतीय कप्तान फाइनल में भी वैसा ही कमाल करेंगे, जैसा वो पूरे टूर्नामेंट में करते रहे हैं. उन्होंने माना कि साउथ अफ्रीकी टीम भी बहुत अच्छा खेल रही है लेकिन भारतीय होने के नाते उन्हें अपनी टीम इंडिया पर पूरा विश्वास है क्योंकि रोहित की भी बहुत इच्छा है कि 2007 के बाद फिर से भारत टी20 वर्ल्ड चैंपियन बने. उन्होंने साथ ही कि जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप उठाएगी तो पूरे देश में सबसे ज्यादा खुशी उन्हें ही होगी. अब अगर कोई चेला दुनिया जीत ले, तो जाहिर तौर पर गुरु को ही सबसे ज्यादा खुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्टूडेंट की मोटरसाइकिल चोरी कर भर रहा था फर्राटे, पुलिस ने…- भारत संपर्क| देवी दर्शन के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष व सांसद- भारत संपर्क| ONGC Apprentice Recruitment 2024: ओएनजीसी में अप्रेंटिस के 2 हजार से भी अधिक…