कहीं गवाही न दे दें… युवक को चाकू मार रहे बदमाशों ने दो बच्चों को नदी में… – भारत संपर्क

0
कहीं गवाही न दे दें… युवक को चाकू मार रहे बदमाशों ने दो बच्चों को नदी में… – भारत संपर्क

जबलपुर में दो बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला करने आए दो हमलावरों ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली. इन बच्चों का कुसूर केवल इतना था कि जब बदमाश युवक पर हमला कर रहे थे, तो बच्चों ने उन्हें हमला करते हुए देख लिया था. घटना की गवाही के डर से बदमाशों ने दोनों बच्चों को तालाब में फेंक दिया जिससे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवक को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरी घटना तिलवारा थाना क्षेत्र के खुलरी देवरी गांव की है. घायल युवक टावल सिंह का गांव के ही दो युवकों नीरज राय और आकाश पटेल से पुराना विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते देर रात करीब 11 बजे टॉवल सिंह खाना खाने के बाद घर के सामने घूमने के लिए निकला था. टावल घर के बाहर टहल रहा था कि इस दौरान नीरज और आकाश ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. लेकिन यह पूरी घटना वहां मौजूद 10 साल के प्रदीप और 11 साल के आसमान ने देख ली. हमलावरों ने सोचा कि यह बच्चे गवाही न दे दें इसलिए उन्होंने मासूमों को तालाब के गहरे पानी मे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
दोनों बच्चों की मौत
खून से लथपथ टावल ने दौड़कर आसपास उसके लोगों को आवाज लगाई और बुलाया, लेकिन जब तक लोगों ने तालाब में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घायल युवक टावल की पत्नी पुष्पा का कहना है कि इससे पहले भी तीन बार तिलवारा पुलिस थाने में इन दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन पुलिस ने एक बार भी इन पर कार्यवाही नहीं की और इसका अंजाम यह हुआ की देर रात दोनों ने पति पर हमला करते हुए बच्चों को तालाब में फेंक दिया जिससे दोनों की मौत हो गई.
मामले की जांच नें जुटी पुलिस
वहीं पूरे मामले में तिलवारा पुलिस थाने में पदस्थ एसआई अभिषेक कुमार का कहना है कि यह सही है की दो बच्चों की मौत हुई है, लेकिन फिलहाल अब की गई जांच में ये बात सामने आ रही है की इन बच्चों की तालाब में डूबने से ही मौत हुई है. पुलिस का कहना है की पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है. लेकिन दो बच्चों की मौैत से घर में कोहराम मच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क