अधजला शव मिला, अंतिम संस्कार भी हुआ… फिर एक मैसेज से जिंदा हो गई महिला; ज… – भारत संपर्क

0
अधजला शव मिला, अंतिम संस्कार भी हुआ… फिर एक मैसेज से जिंदा हो गई महिला; ज… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला ने नोएडा में अपने खाते से पैसे क्या निकाले वह जिंदा हो गई. जी हां…. आपने सही पढ़ा. जिस महिला का उसके घरवालों ने अंतिम संस्कार कर मृत्यूभोज भी दे दिया था, वह महिला असल में नोएडा में जॉब कर रही थी. जब परिजनों और पति को इस बात की जानकारी हुई तो वह भी हैरान रह गए. पुलिस ने महिला को उसके नोएडा के ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया.
ये अतरंगी मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद के मौ थाने का है. यहां की रहने वाली एक शादीशुदा महिला का उसके पति से आए दिन झगड़ा होता था. महीनेभर पहले महिला ने अपने पति के सगे भांजे पर रेप का मामला भी दर्ज करवाया था. इसी बीच मौ थाना पुलिस को एक महिला का अधजला शव मिला. पुलिस ने शव के बारे में पड़ताल की तो महिला के परिजनों ने उसे पहचान लिया. इलाके के एक परिवार ने महिला के शव की शिनाख्त की और उसका अंतिम संस्कार कर मृत्यूभोज भी दे दिया.
बैंक के मैसेज से हुआ खुलासा
मायके वालों ने महिला के ससुराल वालों पर महिला के कत्ल का इल्जाम लगाया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी. इसी बीच एक दिन पति के फोन पर एक मैसेज आया. पति ने मैसेज खोला तो वगह हैरान रह गया. मैसेज में मृत महिला के लाडली बहना स्कीम वाले खाते से पैसे निकाले गए थे. ये पैसे किसी ने मथुरा के कियोस्क से निकाले थे. जिस खाते से पैसे निकाले गए थे उस खाते से पति का मोबाइल नंबर लिंक था.
जिंदा मिली महिला
पति ने इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू की. जांच में सामने आया की मथुरा के कियोस्क सेंटर से खाताधारक ने अपने फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर के पैसे निकाले थे. पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज निकाली तो हैरान रह गई. फुटेज में महिला जिंदा दिखी. पुलिस ने महिला की लोकेशन के आधार पर पीछा किया तो नोएडा की एक मोबाइल पैकिंग कंपनी में महिला काम करती मिली. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में महिला ने उगला सच
पूछताछ में महिला ने बताया की वह शादी नहीं करना चाहती थी. उसकी शादी जबरदस्ती करवाई गई. इसलिए महिला की उसके पति से भी नहीं बनती थी. महिला के दो बच्चे हैं, लेकिन उसने उनको भी छोड़ दिया. महिला के एक बेटा और एक बेटी है, जिसे उसने छोड़ दिया. वह नोएडा आ गई और यहां एक कंपनी में काम करने लगी. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है की जो शव उसे मिला था और जिसका अंतिम संस्कार किया वह शव आखिर किसका है और महिला की मौत कैसे हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क| Railway News: नहीं पहुंच पाया था महाकुंभ, अब 50 लाख रुपये दे रेलवे……| Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| केंद्रीय कोयला मंत्री कृष्णा रेड्डी ने रतनपुर में किए मां…- भारत संपर्क| JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क