30 बॉल पर 30 रन… हारी हुई बाजी जीतने पर तमन्ना भाटिया ने दिया ऐसा रिएक्शन |… – भारत संपर्क

0
30 बॉल पर 30 रन… हारी हुई बाजी जीतने पर तमन्ना भाटिया ने दिया ऐसा रिएक्शन |… – भारत संपर्क
30 बॉल पर 30 रन... हारी हुई बाजी जीतने पर तमन्ना भाटिया ने दिया ऐसा रिएक्शन

इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर तमन्ना भाटिया का रिएक्शन Image Credit source: PTI

फिलहाल पूरे देशभर में जश्न का माहौल है. और हो भी क्यों न, भातीय क्रिकेट टीम ने 17 साल के बाद टीम20 वर्ल्ड कप जो अपने नाम किया है. आम लोगों के साथ-साथ तमाम फिल्मी सितारे भी इस जीत का जश्न मना रहे हैं. कई सारे सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके टीम इंडिया को बधाई दी है. अब तमन्ना भाटिया ने भी अपनी खुशी का इजहार किया है.

उन्होंने लिखा, “हम जीत गए! क्या शानदार मैच रहा. ये बहुत जरूरी था. वो क्रेजी ओवर, वो विराट की इंनिंग, 30 बॉल में 30 रन वाला मोमेंट, वो कैच, बुमराह का ओवर, हार्दिक का आखिरी ओवर! और लीजेंड्स विराट, रोहित और राहुल द्रविड़ सर. मुबारक हो चैंपियन्स. हम जीत गए.” गौरतलब हो कि मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब साउथ अफ्रीका को 30 बॉल पर 30 रन बनाने थे. एक पल के लिए ऐसा लगा कि टीम इंडिया का जीतना मुश्किल है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और हारी हुई बाजी पर जीत का परचम लहरा दिया.

ये भी पढ़ें

इन सितारों ने भी दी बधाई

जीत के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ टीम इंडिया ही छाई हुई है. मैच खत्म होने के थोड़ी देर बाद सलमान खान ने भी टीम इंडिया को मुबारकबाद देते हुए पोस्ट किया था. उनके अलावा अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, अथिया शेट्टी, सुनील शेट्टी समेत और भी कई सितारों ने बधाई दी है और इस शानदार जीत की खुशी मनाई है.

टी20 वर्ल्ड कप का फानइल मुकाबला वेस्ट इंडीज के बारबाडोस में खेला गया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 20 ओवर में 176 रन जड़ दिए थे. हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम इस लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही और 20 ओवर में सिर्फ 169 रन ही बना सकी. उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत के नाम हो गई है. उसके बाद से जीत का जश्न हर तरफ जारी है. भारतीय टीम इससे पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड जीती थी. भारत को वर्ल्ड कप जीताने के हाद दो प्लेयर्स ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वो दो खिलाड़ी हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा. पहले विराट ने संन्यास की घोषणा की और फिर उसके थोड़ी देर बाद रोहित ने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क| DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| ट्रंप ने फिर बदल दिया रंग, अमेरिका को क्यों खटक रहा भारत में बना आईफोन – भारत संपर्क