Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के सपनों पर फिरा पानी, बिग बॉस ने पायल को दिखाया… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के सपनों पर फिरा पानी, बिग बॉस ने पायल को दिखाया… – भारत संपर्क
Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के सपनों पर फिरा पानी, बिग बॉस ने पायल को दिखाया… – भारत संपर्क
Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के सपनों पर फिरा पानी, बिग बॉस ने पायल को दिखाया बाहर का रास्ता

बिग बॉस ओटीटी 3 में आया बड़ा ट्विस्ट Image Credit source: सोशल मीडिया

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के दूसरे एविक्शन में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं. पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर में मौजूद 15 घरवालों ने शो से बाहर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया था. हालांकि इस नॉमिनेशन टास्क में भी बिग बॉस एक नया ट्विस्ट लेकर आए थे. उन्होंने ‘जनता की एजेंट’ बनी सना सुल्ताना को नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुछ खास अधिकार दिए थे. बिग बॉस से मिले इन अधिकारों के तहत सना ने अरमान मलिक, अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक और वड़ा-पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित से वोट करने की पावर छीन ली थी.

युट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दोनों बीवियों के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 3 में एंट्री की थी. शो में एंट्री करने से पहले अनिल कपूर के साथ ‘बिग बॉस’ ओटीटी के मंच पर की बातचीत में अरमान और पायल ने कहा था कि वो दोनों चाहते हैं कृतिका यानी अरमान मलिक की दूसरी बीवी इस शो की ट्रॉफी जीतें. हालांकि, अरमान मलिक अपने साथ अपनी दोनों बीवियों को भी फाइनल तक लेकर जाना चाहते थे. लेकिन, सना सुल्ताना की वजह से शो में आए ट्विस्ट ने अरमान के सपनों पर पानी फेर दिया.

ये भी पढ़ें

अरमान हुए थे सुरक्षित

रविवार को हुए एविक्शन एपिसोड के दौरान 7 कंटेस्टेंट में से दो कंटेस्टेंट को साई केतन राव ने सुरक्षित कर दिया. जब बिग बॉस ने साई केतन राव से पूछा कि वो 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से कौन से दो कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से सुरक्षित करना चाहते हैं? तब बिग बॉस की तरफ से पूछे गए इस सवाल का जवाब देते हुए साई ने अरमान मलिक और दीपक चौरसिया को एलिमिनेशन से सुरक्षित कर दिया. इन दोनों के सुरक्षित होने के बाद अनिल कपूर की तरफ से पायल मलिक के एलिमिनेशन की घोषणा कर दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के…- भारत संपर्क| Bhopal: ‘छात्रों को मिलना है तो पहले थाने हो के आएं’… विश्वविद्यालय के कु… – भारत संपर्क| Rajasthan PTET Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर से करें चेक | Rajasthan PTET…| Raigarh News: कोल इंडिया लिमिटेड की ‘निर्माण’ योजना से रायगढ़…- भारत संपर्क| चेतना अभियान में अब अंतरराष्ट्रीय संस्था UNICEF, CSJ और मंकी…- भारत संपर्क