T20 World Cup तो जीत लिया, अब राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को दिया नया चैले… – भारत संपर्क

0
T20 World Cup तो जीत लिया, अब राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को दिया नया चैले… – भारत संपर्क
T20 World Cup तो जीत लिया, अब राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को दिया नया चैले… – भारत संपर्क

राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को नया लक्ष्य दिया है.Image Credit source: Philip Brown/Getty Images
विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरुआती 7 मैच बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हों लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज ने सबसे अहम मैच में अपना दम दिखा ही दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जब टीम इंडिया ने 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, तब कोहली ने टीम को संभाला और एक ऐसी पारी खेली, जो आखिर में चैंपियन बनाने में अहम साबित हुई. इसके साथ ही कोहली ने अपने टी20 करियर का अंत वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ खत्म किया. सिर्फ कोहली ही नहीं, हेड कोच राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ सफर भी इसके साथ ही खत्म हो गया लेकिन जाते-जाते द्रविड़ ने विराट को एक नया लक्ष्य हासिल करने को भी कहा.
बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद टीम इंडिया का हर खिलाड़ी, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ का हर सदस्य भावुक हो गया था. सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि पूरा देश इस खुशी के पल में उनकी तरह जज्बातों के सैलाब में डूबा था. हालांकि, साथ में इस बात का दुख भी है कि विराट, द्रविड़, रवींद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा का टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के साथ वक्त भी खत्म हो गया. कोहली, रोहित और जडेजा तो बाकी फॉर्मेट में दिखते रहेंगे, लेकिन राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे.
जाते-जाते कोहली से क्या बोले द्रविड़?
ऐसे में द्रविड़ ने जाते-जाते विराट को नया चैलेंज भी दे दिया.टीम इंडिया की जीत के बाद आईसीसी ने जश्न की कई तस्वीरें, वीडियो पोस्ट किए और इसमें ही एक वीडियो आया टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से, जिसमें कप्तान रोहित, कोहली, द्रविड़ समेत सभी खिलाड़ी नजर आए. बस यहीं पर द्रविड़ का विराट को खास मैसेज फैंस की पकड़ में आ गया. राहुल द्रविड़ ने विराट से कहा- ‘तीनों व्हाइट पूरे हो गए हैं, अब एक रेड की बारी है, उसे भी पूरा करो.’

क्या है द्रविड़ के चैलेंज का मतलब?
असल में द्रविड़ यहां पर विराट की ट्रॉफी की बात कर रहे थे. कोहली ने व्हाइट बॉल यानी लिमिटेड ओवर्स के तीनों खिताब जीत लिए हैं. वो 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और अब टी20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया है. अब विराट के लिए सिर्फ रेड बॉल यानी टेस्ट क्रिकेट में दुनिया जीतनी बाकी है और द्रविड़ ने यही लक्ष्य उन्हें दिया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी जीत जाओ. विराट समेत टीम इंडिया लगातार 2 बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारी है और अब अगले साल लगातार तीसरी बार इसके फाइनल में पहुंचकर इस खिताब पर भी कब्जा करना चाहेगी. अगर ऐसा होता है तो विराट चारों खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP को मिलेगी ऐतिहासिक जीत CM मोहन यादव | CM Mohan Yad… – भारत संपर्क| Video: विराट कोहली और रोहित ने किया जमकर डांस, वानखेडे में पहली बार दिखा कम… – भारत संपर्क| Bigg Boss OTT 3 : घरवालों पर भड़के बिग बॉस, बाल बाल बचीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका |… – भारत संपर्क| *अन्तर्राज्यीय कुख्यात मवेशी तस्कर झारखंड से गिरफ्तार,मवेशियों से भरी पिकअप…- भारत संपर्क| बरेली की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर, एक साल में 10 महिलाओं के कत्ल आखिर … – भारत संपर्क