पिता ने पुत्री की कर दी पिटाई- भारत संपर्क

0

पिता ने पुत्री की कर दी पिटाई

कोरबा। ग्रामसभा की बैठक में पैसों के लेन-देन की बात पर गाली-गलौज करते हुए पिता ने अपनी ही पंच पुत्री के साथ मारपीट की। उसके पति के साथ पिता के सहयोगी ने भी मारपीट कर गला दबाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार मामला पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैंगा का है। 27 जून को शाम करीब 4 बजे पंचायत में ग्रामसभा की बैठक रखी गई थी। बैठक में पंच की हैसियत से श्रीमती बाई सारथी 35 वर्ष निवासी कन्या आश्रम के पीछे लैंगा शामिल हुई थी। पति श्यामलाल भी बैठक में उपस्थित था। बैठक के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर पंच श्रीमती बाई के पिता श्यामलाल पेन्द्रो ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-झापड़ से पुत्री के साथ मारपीट किया। पिता के साथ आये संत कुमार सारथी ने पंच के पति के साथ हाथ-मुक्के से मारपीट कर गला पकड़ कर गिरा दिया और गला दबाने की कोशिश करने लगा। बीच में आने पर मार कर फेंक देने की धमकी दी। घटना के दौरान सरपंच संत कली आयाम, उप सरपंच संगीता केशरवानी, शिव प्रसाद तंवर आदि ने बीच-बचाव किया। मामले में श्रीमती बाई की रिपोर्ट पर श्यामलाल पेन्द्रो व संत कुमार के विरुद्ध धारा 294, 323, 34, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क