लव मैरिज के बीच आई जाति की दीवार, ससुरालियों ने पति की करवा दी दूसरी शादी, … – भारत संपर्क

0
लव मैरिज के बीच आई जाति की दीवार, ससुरालियों ने पति की करवा दी दूसरी शादी, … – भारत संपर्क

दो साल पहले हुई थी दीपांशु की रश्मि से शादी.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सवर्ण जाति के लड़के का अनुसूचित जाति की लड़की के साथ 7 सालों तक अफेयर चला. दोनों के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर न था. फिर भी समाज की परवाह न करते हुए दोनों ने दो साल पहले लव मैरिज कर ली. दोनों को एक प्यारी सी बेटी भी हुई. इस बीच दो महीने पहले पति अचानक से लापता हो गया. पत्नी ने उसे ढूंढने की तमाम कोशिशें कीं. लेकिन वो नहीं मिला. फिर उसे पता चला कि उसके पति की दूसरी शादी करवा दी गई है.
पीड़िता न्याय के लिए थाने पहुंची. आरोप है कि पुलिस वालों ने उसकी कोई मदद नहीं की. परेशान होकर उसने एडिशनल एसपी से मदद मांगी. उन्होंने फिर पुलिस को मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं.
मामला ग्वारीघाट इलाके का है. यहां पुरोहित का काम करने वाले दीपांशु तिवारी का छोटी ओमती के रहने वाली रश्मि सोनकर से पिछले 7 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह जानते हुए भी की रश्मि अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती है, दीपांशु ने 2 साल पहले उससे शादी कर ली. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं. दोनों के परिवार को यह रिश्ता मंजूर न था. ससुराल में रश्मि को खूब ताने सुनने को मिलते थे. इस कारण दीपांशु और रश्मि अलग घर लेकर रहने लगे.
ये भी पढ़ें

उन्हें एक बेटी भी हुई. लेकिन इसी बीच दीपांशु रहस्यमय रूप से दो माह पहले गायब हो गया. पत्नी रश्मि ने ग्वारीघाट थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. लेकिन उसका कुछ भी पता न चल सका. रश्मि सोनकर का कहना है कि दीपांशु तिवारी के परिवार के ने उसके पति की शादी सागर में किसी अन्य लड़की के साथ शादी कर दी है. फिर दोनों को किसी दूसरे शहर में शिफ्ट कर दिया है.
बिना तलाक की दूसरी शादी
रश्मि का कहना है कि पति दीपांशु ने 2 साल पहले हिन्दू रीति रिवाज के साथ मुझसे शादी की थी. ऐसे में वह दूसरी शादी कैसे कर सकता है. दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी को तलाक देना अनिवार्य है. लेकिन मुझे बिना बताए दीपांशु के परिवार ने दूसरी शादी करा दी है.
जाति को लेकर मारते थे ताना
रश्मि का आरोप है कि दीपांशु के बड़े भाई और माता-पिता हमेशा उसकी जाति को लेकर ताना मारते रहते थे. वो हमेशा से ही उसे पति से दूर करना चाहते थे. ऐसा उन्होंने कर भी दिया. अब दीपांशु से उसकी कोई बात नहीं हो रही है. रश्मि का आरोप है कि थाने वाले भी उसकी मदद नहीं कर रहे. इसलिए उसने एडिशनल एसपी से मदद मांगी. एडिशन एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि महिला द्वारा शिकायत दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क