राष्ट्रीय गीत किसने लिखा था? लड़की का जवाब सुनकर लोटपोट हुई जनता, कहा ‘ये रीलबाज…

0
राष्ट्रीय गीत किसने लिखा था? लड़की का जवाब सुनकर लोटपोट हुई जनता, कहा ‘ये रीलबाज…
राष्ट्रीय गीत किसने लिखा था? लड़की का जवाब सुनकर लोटपोट हुई जनता, कहा ‘ये रीलबाज…
राष्ट्रीय गीत किसने लिखा था? लड़की का जवाब सुनकर लोटपोट हुई जनता, कहा- 'ये रीलबाज जेनरेशन है'

लोगों से सवाल पूछते हुए इन्फ्लुएंसर रेहान खानImage Credit source: X/@crazy__shikhu

सामान्य ज्ञान की कमी कभी-कभी लोगों को किस तरह से हास्यास्पद स्थितियों में डाल देती है, इंटरनेट पर इसकी ताजा बानगी देखने को मिली है. हुआ यूं कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कुछ लोगों से सवाल किया कि Who Wrote The National Song Of India. इस पर एक लड़की की ओर से जो जवाब आया, उसे सुनकर इंटरनेट यूजर्स सोच में पड़ गए हैं और अपनी हंसी पर कंट्रोल भी नहीं कर पा रहे हैं.

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर रेहान खान अक्सर लोगों के छोटे-छोटे इंटरव्यू लेते हैं, और उनसे सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल करते हैं. लेकिन हाल ही में उनके एक सवाल पर एक युवती ने ऐसा जवाब दिया कि सुनने वालों ने भी अपना माथा पीट लिया. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियों को दिखाया गया है. इसमें रेहान उनसे यह पूछते हुए नजर आते हैं कि भारत का राष्ट्रीय गीत किसने लिखा था. कुछ ने रवींद्रनाथ टैगोर कहा, तो कुछ का कहना था कोई बंगाल से थे पर नाम याद नहीं आ रहा. इसी बीच, एक लड़की सिंगर अरिजित सिंह का नाम लेकर सबको चौंका देती है. लड़की का जवाब अब इंटरनेट पर वायरल है, जिस पर लोग जमकर मौज ले रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की रचना बंकिम चंद्र चटर्जी ने की थी. यह उनके द्वारा अपने बंगाली उपन्यास ‘आनंदमठ’ में संस्कृत में लिखी गई एक कविता है, जिसे बाद में देश का राष्ट्रीय गीत बना दिया गया. इसे पहली बार 1896 में कोलकाता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में गाया गया था, जिसकी अध्यक्षता रहमतुल्लाह एम सयानी ने की थी. हालांकि, लड़कियों का जवाब सुनकर नेटिजन्स हैरान हैं और कह रहे हैं कि आज की युवापीढ़ी कहां जा रही है.

एक यूजर ने कमेंट किया है, ये रीलबाज जेनरेशन है, इन्हें ‘लहरा दो…लहरा दो’ ही नेशनल सॉन्ग लगेगा. वहीं, दूसरे का कहना है, अरे…लोगों को राष्ट्रीय गीत के बारे में भी नहीं पता, एक देश के तौर पर हम कहां जा रहे हैं. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, भाई आपने सवाल ही कुछ ज्यादा कठिन पूछ लिया. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होने से लोगों को मनोरंजन तो मिलता है, लेकिन यह भी सिखाता है कि हमें अपने देश की महत्वपूर्ण जानकारी रखनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: एमएस धोनी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान खान, पत्नी साक्षी ने पैर… – भारत संपर्क| Raigarh News: जिले में शुरू हुआ राजस्व पखवाड़ा…राजस्व प्रकरणों…- भारत संपर्क| Car Laptop Charger: सफर में कार में करें लैपटॉप चार्ज, नहीं छूटेगा कोई जरूरी काम… – भारत संपर्क| नाबालिग प्रेमिका को मार कर जंगल में छिपा आशिक, 40 घंटों तक पुलिस करती रही त… – भारत संपर्क| बस कंडक्टर की बेटी का कमाल, पहले डॉक्टर फिर बनी IAS | renu raj success story bus…