हाथरस हादसे के बाद बाबा पर बड़ा एक्शन, आगरा में होने जा रहे सत्संग पर लगी र… – भारत संपर्क

0
हाथरस हादसे के बाद बाबा पर बड़ा एक्शन, आगरा में होने जा रहे सत्संग पर लगी र… – भारत संपर्क

हाथरस हादसे के बाद भोले बाबा पर बड़ा ऐक्शन
नारायण साकार हरि और संत भोले बाबा के कथित सत्संग में आए 116 श्रद्धालु कुचलकर मर गए. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अब बाबा का सत्संग पर प्रशासन ने रोक लगा दी गई है. आगरा के सैया में बाबा का एक सत्संग 4 जुलाई को होना था. इसकी सारी तैयारी कर ली गई थी. सत्संग के लिए उप जिलाधिकारी से अनुमति भी ले ली गई थी. लेकिन घटना के बाद प्रशासन ने आगरा में होने वाले सत्संग निरस्त कर दिया गया है.
फुलवाई गांव में हाईवे से सटी जगह पर भोले बाबा का कथित सत्संग आयोजित किया गया था. आयोजकों ने इसके लिए काफी बड़ा पंडाल सजाया था. ये सत्संग एक दिन का ही था जिसकी वजह से सुबह से ही अनुयायी पंडाल में पहुंचने लगे थे. दोपहर 12 बजे स्वयंभू संत भोले बाबा पहुंचे. उनकी जय-जयकार हुई. बाबा को अपना आराध्य मानने वाले अनुयायियों में कई पुलिसवाले भी थे जो हाथ उठाकर बाबा के जयकारे लगा रहे थे. अनुयायी बेकाबू न हो जाएं इसके लिए गुलाबी ड्रेस में बाबा के सेवादार भी तैनात थे.
आश्रम में छिपे होने का आशंका
सूत्रों की मानें तो बाबा मैनपुरी के आश्रम में छिपा है. पुलिस इस पर हाथ डालने से पीछे हट रही है. जिसके सत्संग में आए लोग काल के गाल में चले गए वो इस आश्रम छिपा बैठा है. यहां काफी संख्या में उसके अनुयाई भी जमा हैं. नारायण हरि की एक खासियत यह है कि वह भगवा वस्त्र नहीं पहनते हैं, बल्कि सफेद सूट और टाई पहनना पसंद करते हैं. उनका दूसरा पसंदीदा परिधान कुर्ता-पायजामा है. अपने प्रवचनों के दौरान वह कहते हैं कि उन्हें जो दान दिया जाता है, उसमें से वे कुछ भी नहीं रखते और उसे अपने भक्तों पर खर्च कर देते हैं.
ये भी पढ़ें

इस कारण मची भगदड़
हाल ही में प्रदेश के मुख्य सचिव पद पर तैनात हुए मनोज कुमार सिंह ने कहा कि भीड़-भाड़ हादसे के पीछे एक कारण है. बाबा के वाहन के पीछे अनुयायी दौड़ने लगे थें. उनके जाने के बाद लोग वहां की मिट्टी लेकर पूजते हैं. नतीजतन लोग झुकने लगे और गिर गए, जिससे भगदड़ मच गई. कार्यक्रम के लिए आवेदन में श्रद्धालुओं की संख्या 80,000 बताई गई थी. हालांकि मौके पर संख्या इससे कहीं अधिक थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क| कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क| सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क