शुरू होने से पहले ही सलमान खान की ये फिल्म अटकी! फैन्स को करना होगा लंबा इंतजार… – भारत संपर्क


सलमान की ये फिल्म अटकी!
सलमान खान अपनी फिल्मों को ज्यादातर ईद या दिवाली के मौके पर ही रिलीज करते हैं. ऐसे में भाईजान की फिल्में उनके फैन्स के त्योहार को खास बना देती हैं. सुपरस्टार सलमान इन दिनों ‘सिकंदर’ पर जोरों-शोरों के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म का हर किसी को इंतजार है. ये एक कंपलीट एक्शन फिल्म होने वाली हैं, जिसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इसी बीच सुपरस्टार की एक और अपकमिंग फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
बीते साल डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म ‘बब्बर शेर’ को लेकर खूब चर्चा हुई थी. माना जा रहा था कि कबीर अपनी इस फिल्म को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं खबरें ये भी थीं कि डायरेक्टर ने अपनी इस फिल्म के लिए सलमान खान का नाम फाइनल किया था. लेकिन अब ये फिल्म अटकती हुई नजर आ रही है, साथ ही ये भी कंफर्म नहीं कहा जा सकता है कि सलमान ही ‘बब्बर शेर’ बनेंगे. दरअसल हाल ही में कबीर खान ने न्यूज 18 से ‘बब्बर शेर’ को लेकर बात की.
शुरू होने से पहले अटकी सलमान खान की फिल्म
डायरेक्टर ने बताया कि अभी ये फिल्म नहीं बन रही है. यानी ‘बब्बर शेर’ की शूटिंग का फिलहाल कबीर खान का कोई प्लान नहीं है. इसके अलावा उन्होंने किसी एक्टर का नाम भी कंफर्म नहीं किया. कबीर के इस रिएक्शन को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये ‘बब्बर शेर’ फिलहाल के लिए रोक दी गई है. अब इसके पीछे की असली वजह क्या है, ये डायरेक्टर ही जानते हैं.
ये भी पढ़ें
कटरीना के साथ काम करने को लेकर कबीर ने रखी शर्त
कबीर खान ने कटरीना कैफ के साथ एक बार फिर से काम करने के सवाल को लेकर एक शर्त रखी. उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह कटरीना से तभी कॉन्टेक्ट करेंगे, जब उनके पास एक अच्छी स्क्रिप्ट होगी. कबीर ने कहा कि कटरीना के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और वो उनके साथ एक बार फिर से काम करना पसंद करेंगे. उनका साफ कहना है कि अगर उन्हें कोई कहानी एक्साइटेड करेगी और कटरीना को भी वो पसंद आएगी, कभी हम फिर से साथ करना पसंद करेंगे.