Laptop lowest price: लैपटॉप पर मिलेगा 45 हजार तक का डिस्काउंट, यहां से खरीदने पर… – भारत संपर्क

0
Laptop lowest price: लैपटॉप पर मिलेगा 45 हजार तक का डिस्काउंट, यहां से खरीदने पर… – भारत संपर्क
Laptop lowest price: लैपटॉप पर मिलेगा 45 हजार तक का डिस्काउंट, यहां से खरीदने पर मिलेगा फायदा

Laptop Discount Amazon Sale

लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट कम होने के वजह से रुके हुए थे? अब आपको लैपटॉप खरदीने का बढ़िया मौका मिल रहा है. आप लैपटॉप पर हजारों रुपये की बचत करने का शानदार चांस मिल रहा है. इसके लिए बस आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर चल रही प्राइम डे सेल पर जाना पड़ेगा. ये खास मौका आपको आपको 2-5 जुलाई के बीच ही मिल रहा है. इन दिनों में लैपटॉप खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.

इस सेल का फायदा केवल प्राइम यूजर्स को ही मिल सकता है. इसका मतलब है कि अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो इस डील का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में कौन-कौन से लैपटॉप आपको कम कीमत में मिल रहे हैं यहां इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें.

प्राइम डे सेल लैपटॉप मिल रहे सस्ते

इस सेल में आपको टॉप ब्रांड के लैपटॉप को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसमें डेल, एचपी, एसर, लेनेवो, हॉनर और सैमसंग के लैपटॉप शामिल हैं. सेल में आप ओरिजनल कीमत से लगभग आधी कीमत में खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें

Amazon Deals Under 55000

Amazon Laptop Deals Under 55,000

Dell Thin & Light Laptop

ये स्मार्ट चॉइज लैपटॉप वैसे तो 61,430 रुपये का है लेकिन आप इसे मौजूदा समय में अमेजन से डिस्काउंट के साथ केवल 45,490 रुपये में खरीद सकते हैं. प्राइम डे सेल के दौरान इसकी कीमत में काफी बदलाव आया है और ये आपको डिस्काउंट के साथ काफी सस्ते में मिल रहा है. 14 इंच साइज के अलावा इसमें और भी लैपटॉप साइज के ऑप्शन अवेलेबल हैं.

Lapto Days

Laptop Days

HP Laptop 15s

इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 62,417 रुपये है लेकिन आप इसे 17 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 51,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इतने सारे पैसे एक साथ नहीं चुका सकते हैं तो प्लेटफॉर्म आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दे रहा है. इसमें मंथली ईएमआई केवल 2,342 रुपये ही भरनी होगी.

इन लैपटॉप के अलावा और भी ब्रांड के लैपटॉप काफी सस्ते मिल रहे हैं. लेकिन ध्यान दें कि आप इन डील का फायदा तब ही उठा सकते हैं जब आप प्राइम मेंबर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार वचनबद्ध… CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते… – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने दृढ़ संकल्पित है हमारी…- भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, राकेश अग्रवाल और प्रकाश निगानिया को मिला अग्रविभूति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tajinder Pal Singh Bagga: चीन से की पढ़ाई, BJP के टिकट पर लड़े चुनाव, कौन हैं… – भारत संपर्क| रेल मंत्री ने की लोको निरीक्षकों से बात, लोको पायलटों की…- भारत संपर्क