2000 लोगों को भेजे जा चुके थे कार्ड, जूही चावला की सास ने शादी से पहले उठाया था… – भारत संपर्क

0
2000 लोगों को भेजे जा चुके थे कार्ड, जूही चावला की सास ने शादी से पहले उठाया था… – भारत संपर्क
2000 लोगों को भेजे जा चुके थे कार्ड, जूही चावला की सास ने शादी से पहले उठाया था ये बड़ा कदम

जूही चावला की शादी से जुड़ा किस्सा

हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जूही चावला ने अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. उन्होंने बड़े-बड़े सितारों के साथ सुपरहिट फिल्में दी हैं. आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत’ से जूही ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली ही फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्मों में अच्छी पहचान हासिल करने के बाद एक्ट्रेस ने साल 1990 में घर बसाने का फैसला किया. 5 साल बाद उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली.

इसी बीच जूही चावला ने बताया कि उनका अपनी ग्रैंड वेडिंग की बात पर किस तरह का रिएक्शन था. हाल ही में गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ बातचीत के दौरान, जूही को याद आया कि जब शादी के दिन करीब आ रहे थे तो कैसे उनकी सास के बर्ताव ने उनका दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनकी सासु मां ने भेजे हुए शादी के इनविटेशन कैंसिल कर दिए थे.

कैंसिल किए 200 शादी के इनविटेशन

जूही की मानें तो उनकी सास को दुनिया भर के मेहमानों को भेजे गए लगभग 2000 शादी के इनविटेशन याद हैं. जूही ने कहा “उन्होंने परिवार को ग्रैंड शादी न करने के लिए मना लिया और मैंने घर पर ही परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली. इस तरह सिर्फ 80-90 लोगों की मौजूदगी में मेरी शादी हुई. सोचिए कि आपकी सास ने पहले ही भेजे हुए सभी इनविटेशन कैंसिल कर दिए. दरअसल जूही को एक सिंपल शादी करनी थी और उनकी सास ने उनकी इस इच्छा का पूरा मान रखा.

ये भी पढ़ें

करियर को लेकर परेशान थीं जूही चावला

अपनी फिलिंग्स के बारे में बात करते हुए जूही चावला ने बताया कि वह शादी करने वाली थीं और उनके पास तब कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मौजूद थे. एक बार एक्ट्रेस अपनी गुजर चुकी मां को और शादी से पहले अपने करियर के बारे में सोचकर काफी निराश हो गई थीं. जूही और उनके पति जय मेहता के दो बच्चे हैं, एक बेटी, जान्हवी मेहता और एक बेटा, अर्जुन मेहता. जूही लंबे वक्त से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ONGC Apprentice Recruitment 2024: ओएनजीसी में अप्रेंटिस के 2 हजार से भी अधिक…| नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार वचनबद्ध… CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते… – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने दृढ़ संकल्पित है हमारी…- भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, राकेश अग्रवाल और प्रकाश निगानिया को मिला अग्रविभूति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tajinder Pal Singh Bagga: चीन से की पढ़ाई, BJP के टिकट पर लड़े चुनाव, कौन हैं… – भारत संपर्क