इटली में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस के लिए देवेश का चयन- भारत संपर्क

0

इटली में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस के लिए देवेश का चयन

कोरबा। जिले के निवासी और युवा छात्र देवेश कुमार जायसवाल ने जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उनका चयन इटली में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस के लिए हुआ है। जिस पर शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। देवेश कुमार जायसवाल आईआईटी चेन्नई में पीएचडी की पढ़ाई करते हुए इटली में आयोजित 18वें वर्ल्ड कान्फ्रेंस ऑन अर्थक्वेक इंजीनियरिंग (डब्ल्यूसीईई 2024) इटली 30 जून से 10 जुलाई में सम्मिलित होने के लिए चयनित हुए हैं। कान्फ्रेंस में शामिल होने के लिए देवेश कुमार चेन्नई मद्रास से 28 जून को इटली के लिए रवाना हुए। देवेश कुमार जायसवाल एसईसीएल रजगामार से सेवानिवृत्त नवधा लाल जायसवाल के छोटे पुत्र और जीवन जायसवाल के छोटे भाई हैं। देवेश कुमार जायसवाल ने अपने परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है। सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने पूरे जायसवाल समाज की ओर से देवेश कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SIR के विरोध में काले कपड़े में पहुंचे विपक्ष के नेता, लेकिन सफेद कुर्ते…| नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया डेंगू संक्रमण चिन्हांकित वार्ड का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| उसुलापुर स्टेशन में छात्र से मारपीट, रेलवे ने ठेकेदार पर 25…- भारत संपर्क| Viral Video: समंदर किनारे स्टंट करना रईसजादों को पड़ा भारी, ऐसी धंसी मर्सिडीज कि निकल…| मुख्यमंत्री, महासमुंद की नवलीन कौर ने तीरंदाजी में नेशनल…- भारत संपर्क