खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अरेस्ट, सुरक्षा बलों पर हमले की थी प्लान… – भारत संपर्क

0
खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अरेस्ट, सुरक्षा बलों पर हमले की थी प्लान… – भारत संपर्क

आतंकी संगठन.
मध्यप्रदेश के खंडवा में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने छापा मारकर इंडियन मुजाहिदीन (IM) के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस ने सिमी के गढ़ कहे जाने वाले खंडवा के कंजर मोहल्ला से आतंकी फैजान शेख को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से भारी मात्रा में आईएम, आईएसआईएस और अन्य आतंकी संगठनों से संबंधित जेहादी साहित्य, 4 मोबाइल फोन, 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और सिमी संगठन के सदस्यता फॉर्म जब्त किए गए हैं.
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लोन वुल्फ अटैक की तैयारी थी. आतंकी के निशाने पर सुरक्षा बल के जवान थे. गिरफ्तार आतंकी के पास से पाकिस्तान में चल रहे मुजाहिदिन ट्रेनिंग कैम्प्स के वीडियो पोस्ट किये जा रहे थे.
इसके अतिरिक्त आतंकी की ओर से मसूद अजहर (जैश ए मोहम्मद) की तकरीर पोस्ट, कंधार विमान अपहरण की कहानी और मुल्ला उमर के बयान से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे थे. फैजान को लेकर एटीएस ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड की मांग की है.
ये भी पढ़ें

सेक्युरिटी फोर्स पर अटैक थी योजना
एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि उन लोगों को इनपुट मिला था कि एक शख्स इंडियन मुजाहिदीन के मॉड्यूल पर काम कर रहा है. इसके साथ ही सेक्युरिटी फोर्स पर अटैक की भी योजना बनाई जा रही थी. सुरक्षा बल कर्मियों के परिजनों को निशाने पर लेने की तैयारी की जा रही थी. आरोपी यासीन भटकल और अबू फैजल बनना चाह रहा था.
पकड़े गए आरोपी की तार कोलकाता के आतंकी मामले से जुड़ने की संभावना है. लगभग एक साल पहले रकीब नाम के युवक को एटीएस ने दबोचा था. गिरफ्तार आरोपी का उससे संपर्क बताया जा रहा है.
गुरुवार की सुबह आतंकी को एटीएस ने दबोचा
गुरुवार को सुबह करीब चार बजे खंडवा के पंधाना रोड पर स्थित सलूजा कालोनी और गुलमोहर कालोनी से एटीएस की टीम ने फैजान को गिरफ्तार किया है. इलाके के लोगों का कहना है कि गुरुवार की सुबह करीब चार बजे कुछ लोग गाड़ियों में आए. उनमें से कुछ लोग चितकबरी ड्रेस पहन रखी थी. उनके साथ कुछ महिलाएं भी आई थी और उन्होंने घर के अंदर छापेमारी की और आरोपी को पकड़ कर ले गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेप्टिक टैंक से पानी निकालते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क