Bhopal: ‘छात्रों को मिलना है तो पहले थाने हो के आएं’… विश्वविद्यालय के कु… – भारत संपर्क

0
Bhopal: ‘छात्रों को मिलना है तो पहले थाने हो के आएं’… विश्वविद्यालय के कु… – भारत संपर्क

बरकतुल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति का अजीब फरमान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है. कुलपति का कहना है कि अगर दो से ज्यादा छात्रों को उनके पास समस्या लेकर आना है और उनसे मिलना है तो उन्हें थाना प्रभारी से पहले पर्मिशन लेनी होगी. वहीं छात्रों ने कुलपति के इस अजीब फरमान का विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र परेशानी लेकर आते हैं तो उन्हें पुलिस की धमकी दी जाती है.
भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति ने ये अजीब फरमान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति से अपनी समस्या को लेकर दो छात्र ही मिल सकते हैं. विश्वविद्यालय कैम्पस में एक नोटिस लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि अगर, दो से ज्यादा संख्या में छात्रों को उनसे मिलना है, तो कृपया थाना प्रभारी, बागसेवनियां से अनुमति लेकर ही प्रवेश करें.
स्टूडेंट्स ने लगाया आरोप
यूनिवर्सिटी के कुलपति के आदेश के मुताबिक, एक बार में दो छात्र ही उनसे जाकर मिल सकते हैं. इसे लेकर छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रमुख कुलपति है न कि थाना क्षेत्र का थाना प्रभारी. शिक्षा और अन्य समस्याओं को लेकर कुलपति को छात्रों से बात करनी चाहिए, ना की इस तरह का अजीब फरमान देना चाहिए. वहीं स्टूडेंट्स ने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र जब समस्या लेकर जाते है तो उन्हें पुलिस की भी धमकी दी जाती है.
छात्रों में काफी गुस्सा
विश्वविद्यालय के कुलपति के इस अजीब फरमान की वजह से छात्रों में काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि उनके पास कैम्पस को लेकर या फिर अपने कोर्सेस को लेकर काफी सवाल होते हैं या फिर किसी और विषय में भी उन्हें अगर अपने विश्वविद्यालय के कुलपति से बात करनी है तो एक थाना प्रभारी से इस बात की पर्मिशन लेनी होगी. फिलहाल छात्र इस विषय में एक दूसरे से चर्चा कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क| नए कप्तान के ऐलान से पहले ही गैरी कर्स्टन ने छोड़ा पाकिस्तान, बाबर की जगह ल… – भारत संपर्क| सारे दुर्गा उत्सव एक तरफ और बंगाली स्कूल का दुर्गा उत्सव एक…- भारत संपर्क| मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …