बरेली की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर, एक साल में 10 महिलाओं के कत्ल आखिर … – भारत संपर्क

0
बरेली की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर, एक साल में 10 महिलाओं के कत्ल आखिर … – भारत संपर्क

नहीं रुक रहा महिलाओं की हत्या का सिलसिला
उत्तर प्रदेश के बरेली का शाही इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. शाही में अलग-अलग गांव में एक साल में 10वीं महिला की हत्या हुई है. हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. शाही में अनीता की हत्या भी ठीक उसी तरह गला घोट कर की गई जैसे पहले 9 महिलाओं को मारा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि हुई है. वहीं पति की ओर से पुलिस ने हत्या की अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हत्या के बाद मौके पर एडीजी जोन रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, फील्ड यूनिट और कई थानों की पुलिस पहुंची है और अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की है.
दरअसल, बरेली के थाना शेरगढ़ के गांव होसपुर के रहने वाले सोमपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी अनीता 1 जुलाई को शाम करीब 7:30 बजे फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिकरा अपने मायके गई हुई थी और अगले दिन अपने मायके से अपने ससुराल के लिए निकली था. लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची. काफी तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नहीं लगा. उसके बाद मंगलवार शाम 7:00 बजे गांव भुजिया जागीर में अपने गन्ने के खेत में काम करने गए वीरेंद्र ने एक महिला की लाश पड़ी देखी.
खेत में पड़ी मिली लाश
लाश देखकर विरेंद्र के होश उड़ गए. विरेंद्र ने गांव जाकर प्रधानपति राजकुमार को पूरी जानकारी दी. ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो शव वहां नहीं था लेकिन खेत में 15 फीट अंदर जाकर देखा तो अनीता का शव पड़ा था. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. उसके बाद मौके पर पुलिस फील्ड यूनिट पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पति की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की.
एक साल में 10 हत्या
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी निकाली. जब अनीता के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई थी. इसी पैटर्न से पहले भी 9 महिलाओं की हत्या की जा चुकी है, लेकिन हत्या करने वाला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अबतक हत्याओं का खुलासा नहीं कर पाई है. एक ही पैटर्न से लगातार एक साल में 10 हत्याएं होना, पुलिस प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. वहीं मौके पर एडीजी जोन रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, फील्ड यूनिट और कई थानों की पुलिस पहुंची और अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की. एडीजी ने कहा कि आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे.
ग्रामीणों में दहशत
वहीं एक साल में एक के बाद एक 10 महिलाओं की सनसनीखेज हत्याओं से लोगों के बीच दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए नहीं तो और महिलाओं की भी हत्या हो सकती है क्योंकि एक ही पैटर्न से महिलाओं की हत्याएं की जा रही हैं. लेकिन पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अब ग्रामीणों में डर का माहौल है, महिलाएं अब खेतों में काम करने भी नहीं जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क| नए कप्तान के ऐलान से पहले ही गैरी कर्स्टन ने छोड़ा पाकिस्तान, बाबर की जगह ल… – भारत संपर्क