Bigg Boss OTT 3 : घरवालों पर भड़के बिग बॉस, बाल बाल बचीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका |… – भारत संपर्क


बिग बॉस में हुआ तीसरा एविक्शन Image Credit source: सोशल मीडिया
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में तीसरा एविक्शन हो चुका है. ‘जनता के एजेंट’ लव कटारिया ने टीवी एक्ट्रेस पौलोमी दास को इस शो से बाहर कर दिया है. दरअसल इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए 6 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया था. इन कंटेस्टेंट में से बॉटम 3 कंटेस्टेंट के नामों की घोषणा करते हुए बिग बॉस ने घरवालों को एक दिलचस्प टास्क दिया. लेकिन हमेशा की तरह घरवाले बिग बॉस का ये टास्क समझ नहीं पाए और उन्होंने वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को बचाने की जगह कुछ ऐसा कर दिया कि जिसकी वजह से वो घर से बाहर होने वाली थीं.
दरअसल बिग बॉस ने चंद्रिका दीक्षित, मुनीषा खटवानी और पौलोमी दास के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि जनता के कम वोट मिलने की वजह से ये तीनों कंटेस्टेंट बॉटम 3 में आ गई हैं. वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से सबसे आखिरी नंबर पर मुनीषा है, मुनीषा से पौलोमी दास को ज्यादा वोट मिले हैं और मुनीषा-पौलोमी से ज्यादा वोट वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को मिले हैं, अगर आप ये वोटिंग ट्रेंड बदलना चाहते हैं तो आपको गार्डन एरिया में दी गई वॉकिंग मशीन पर चलना होगा, अगर आप एक घंटे तक मशीन पर नहीं चल पाए तो इस ट्रेंड में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Gharwalon ki chupan-chupai se ho gayi hai Sana khafa! But was Ranvir in on the drama?
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9pm.#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/SgpLEDbob4
— JioCinema (@JioCinema) July 3, 2024
पौलोमी हो गईं बाहर
बिग बॉस की घोषणा के बाद ये स्पष्ट हो गया था कि अगर घरवालों को वोटिंग ट्रेंड कायम रखना है तो उन्हें बिग बॉस की तरफ से दी गई वॉकिंग मशीन पर बिलकुल भी नहीं चलना है. लेकिन ये बात घरवाले समझ नहीं पाए और उन्होंने चंद्रिका को बचाने के लिए मशीन पर चलना शुरू कर दिया. आखिरकार बिग बॉस ने उन्हें डांट लगाते हुए कहा कि हमेशा की तरह वो ये कार्य भी समझ नहीं पाए और इस वजह से वो चंद्रिका को बचाने की जगह उन्हें डेंजर जोन की तरफ ले जा रहे हैं. आखिरकार घरवालों ने वॉकिंग मशीन पर चलना बंद कर दिया और चंद्रिका बच गईं. फिर मुनीषा और पौलोमी में से ‘जनता के एजेंट’ बने लव कटारिया ने मुनीषा को बचाते हुए पौलोमी को शो से एविक्ट कर दिया.