अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP को मिलेगी ऐतिहासिक जीत CM मोहन यादव | CM Mohan Yad… – भारत संपर्क

0
अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP को मिलेगी ऐतिहासिक जीत CM मोहन यादव | CM Mohan Yad… – भारत संपर्क

सीएम मोहन यादव.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के तहत आयोजित विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों को सम्मान देने का कार्य किया है. बीजेपी सरकारों ने सभी समाज के जननायकों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, शूरवीरों, महापुरूषों को सम्मान देने का कार्य किया गया है.
आदिवासी समाज की गौरव रानी दुर्गावती के सम्मान में मध्यप्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में आयोजित की गई. समाज के सभी वर्गों के विश्वास और आशीर्वाद से ही बीजेपी को मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें पर जीत हासिल हुई है.
अमरवाड़ा उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय
सीएम ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के युवाओं, महिलाओं, प्रबुद्धजनों ने बीजेपी के प्रति विश्वास जताया है. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर मिली जीत सबसे बड़ी विजय है. समाज के सभी वर्गों, बुद्धिजीवियों के आशीर्वाद से बीजेपी अमरवाड़ा उपचुनाव में भी ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी.
आदिवासी समाज का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस और उसकी सरकार ने आदिवासी समाज का हमेशा अपमान किया है, उन्हें सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी दिवस घोषित करने के साथ ही पीएम जन-मन योजना के माध्यम से समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्यक्रम किया है.
सभी वर्गों के महापुरुषों को सम्मान
सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर का स्मारक बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में 15 नवंबर को प्रति वर्ष आदिवासी गौरव दिवस मनाया जा रहा है. सीएम यादव ने कहा कि समाज के सभी वर्गों और उनके महापुरुषों को सम्मान देने का कार्य बीजेपी की सरकार ने किया है. बीजेपी सरकार ने सागर विश्वविद्यालय का नाम लोधी समाज की आराध्य वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम पर रखकर सम्पूर्ण लोधी समाज का सम्मान बढ़ाया है.
जवानों और किसानों का बढ़ाया मान
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश और मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने वर्षों शासन किया है, लेकिन किसानों, युवाओं, बेरोजगारों और महिलाओं के सम्मान में कोई कार्य नहीं किया. कांग्रेस के शासन में सीमाओं पर जवान और खेतों में किसान दोनों परेशान थे, आज पीएम मोदी ने सेना के जवानों और किसानों दोनों का सम्मान बढ़ाया है.
अमरवाड़ा में बीजेपी की लहर
कांग्रेस शासन में बिजली गुल, खाद-बीज का कोई नामो निशान नहीं था, आज बीजेपी सरकार ने समर्थन मूल्य के साथ सम्मान निधि के जरिये किसानों का सम्मान बढ़ाया है. मप्र की बीजेपी सरकार ने किसानों और दुग्ध उत्पादकों की सुध लेते हुए अब दुग्ध उत्पादन पर बोनस देने का निर्णय किया है. मोहन यादव ने कहा कि अमरवाड़ा में बीजेपी की बयार बह रही है.
बीजेपी को वोट की अपील
बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह अमरवाड़ा को विकास की राह से जोड़ना चाहते हैं. हम सब उनके साथ हैं. सीएम ने समाज के प्रबुद्धजनों और आम जनता से अमरवाड़ा में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की है. इस दौरान प्रदेश शासन की मंत्री सम्पतिया उइके, प्रदेश महामंत्री और सांसद कविता पाटीदार, सांसद विवेक बंटी साहू, जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिक सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क| नए कप्तान के ऐलान से पहले ही गैरी कर्स्टन ने छोड़ा पाकिस्तान, बाबर की जगह ल… – भारत संपर्क