Mirzapur 3 Exclusive : 6 फुट का लड़का मेरे सामने आया और…गोलू गुप्ता ने सुनाया… – भारत संपर्क

0
Mirzapur 3 Exclusive : 6 फुट का लड़का मेरे सामने आया और…गोलू गुप्ता ने सुनाया… – भारत संपर्क
Mirzapur 3 Exclusive : 6 फुट का लड़का मेरे सामने आया और...गोलू गुप्ता ने सुनाया फैन से मुलाकात का मजेदार किस्सा

‘मिर्जापुर 3’ में गोलू का किरदार निभा रही हैं श्वेता त्रिपाठीImage Credit source: प्राइम वीडियो और टीवी9 हिंदी डिजिटल

मिर्जापुर 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी और रसिका दुग्गल के साथ अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर और विजय वर्मा प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं. साल 2018 में रिलीज हुई मिर्जापुर ने देश भर में धूम मचाई थी. इस सीरीज को एक ‘कल्ट’ सीरीज भी माना जाता है और यही वजह है कि लोग मिर्जापुर के साथ इस सीरीज में काम करने वाले एक्टर्स को भी बहुत प्यार करते हैं. हाल ही में मिर्जापुर में ‘गोलू’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में एक मजेदार फैन एनकाउंटर का किस्सा शेयर किया.

श्वेता त्रिपाठी ने बताया, “मुझे पसंद है जब लोग मुझे ‘गोलू दीदी’ कहते हैं. मैं एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में नोएडा में शूटिंग कर रही थी. मेरा कॉस्ट्यूम पूरी तरह से अलग था. मेरा वो किरदार बिलकुल सिंपल दिखने वाली लड़की का था. मैंने एक कुर्ता पहना था और मैं जा रही थी. वहां एक अली की साइज (अली फजल) का लगभग 6 फुट का लड़का मेरे सामने आया और मुझे देखकर बोला, “अरे गोलू दीदी.” उसके मुंह से ‘गोलू दीदी’ सुनकर मैं बहुत खुश हो गई. मैंने सोचा, वाह यार, सच में साइज मैटर नहीं करता. इस तरह के फैन एनकाउंटर मैं एन्जॉय करती हूं.”

ये भी पढ़ें

लोग पूछते हैं एक ही सवाल

आगे श्वेता त्रिपाठी बोलीं, “कुछ लोग मुझे गोलू डॉन भी कहते हैं, कइयों ने गोलू दीदी और गोलू देवी जैसे नाम दिए हैं. जहां भी मैं जाती हूं, लोगों का बड़ा प्यार मिलता ही है और साथ में ये सवाल जरूर पूछा जाता है कि मिर्जापुर 3 कब आने वाली है?” दरअसल मिर्जापुर के सीजन 3 के लिए ऑडियंस को लंबा इंतजार करना पड़ा. कोरोना की वजह से इस वेब सीरीज की शूटिंग डिले हो गई और अब 4 साल बाद एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्राइम वीडियो पर इस कल्ट सीरीज के साथ वापसी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चंद्रपुर में बनेगा 50 बेड का आधुनिक हॉस्पिटल, चंद्रहासिनी मंदिर ट्रस्ट ने लिया निर्णय – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या थाईलैंड और कंबोडिया के बीच होगा सीजफायर? कल मलेशिया में होगी बैठक – भारत संपर्क| एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए…- भारत संपर्क