28 की RJD, कहां हैं ट्विटर बबुआ? राजद स्थापना दिवस पर JDU ने तेजस्वी पर कसा…

0
28 की RJD, कहां हैं ट्विटर बबुआ? राजद स्थापना दिवस पर JDU ने तेजस्वी पर कसा…
28 की RJD, कहां हैं ट्विटर बबुआ? राजद स्थापना दिवस पर JDU ने तेजस्वी पर कसा तंज

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक पोस्टर जारी कर तेजस्वी पर तंज कसा

जदयू नेता नीरज कुमार ने एक पोस्टर जारी कर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. नीरज ने कहा कि आज RJD अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहा है और ट्विटर बबुआ तेजस्वी यादव किस गोला पर हैं, कहां हैं, कहां हैं उनका लोकेशन? आशा करते हैं कि जिस गोला पर होंगे वहां आप स्वस्थ होंगे. खैर वहीं से अपना ट्विटर ज्ञान देते रहिएगा.

जेडीयू नेता ने तेजस्वी यादव के आरजेडी स्थापना दिवस में शामिल नहीं होने को लेकर तंज कसा है. तेजस्वी पिछले कुछ दिनों से बाहर हैं लेकिन वो ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं और बिहार में पुल गिरने की घटना पर लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने नीतीश पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भी नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस दिन से नीतीश कुमार सीएम बने हैं, सिर्फ 18 महीने को छोड़ दें तो पूरे समय ग्रामीण कार्य विभाग जेडीयू के पास ही रहा है. इस मंत्रालय और बिहार में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है. बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं. ये डबल इंजन का अद्भुत खेल है, एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है. जिन लोगों ने बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई बढ़ाई, जिन लोगों के कार्यकाल में पुल टूटा, उन्हें हम सत्ता में वापस नहीं आने देंगे.

बिहार में 16 दिन के अंदर 10 से ज्यादा पुल गिरे

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. 16 दिन के अंदर अब तक 10 से ज्यादा पुल गिर चुके हैं. कोई 10 साल पुराना तो कोई 12 साल पुराना पुल है. इसको लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. आरजेडी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस की सतर्कता से Flipkart का पार्सल चोरी होने से बचा, 40 हजार का सामान बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …| कानपुर में खुला हुआ अनोखा टाइम बैंक… पैसे से नहीं, समय का होगा लेन-देन, जानें क्या…| भाजपा जिला ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित, 103 सदस्यों को मिली…- भारत संपर्क| अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क| रनिंग रूम में हादसा टला, गिरते पंखे से मच्छरदानी ने बचाई…- भारत संपर्क