कोटा एबीईओ ने किया रानी बछाली शाला का औचक निरीक्षण- भारत संपर्क

0
कोटा एबीईओ ने किया रानी बछाली शाला का औचक निरीक्षण- भारत संपर्क




कोटा एबीईओ ने किया रानी बछाली शाला का औचक निरीक्षण – S Bharat News























यूनुस मेमन

ए बी ई ओ कोटा श्रीमती संध्या जयसवाल मैडम द्वारा आज उन्नत पूर्वमाध्यामिक शाला रानी बछाली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करते हुए कहा कि यहां पर बाउंड्री वॉल है, अतः यहां पर किचन गार्डन बनाया जाय।
इस पर प्रधान पाठक शुकदेव प्रसाद कश्यप ने अपनी सहमति दिया। साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय रानी बछाली में ए बी ई ओ श्रीमति दीपिका रोज़ किंडो मैडम द्वारा शाला का निरीक्षण किया गया। पश्चात मैडम द्वारा मध्यान्ह भोजन जायजा लिया गया , भोजन भी किए। भोजन मीनू के अनुसार बना था
छ ग शासन द्वारा पौध रोपण किए जाने का आदेश दिया गया है। बिलासपुर कलेक्टर महोदय जी ने भी कहा है। इसके तहत श्रीमती जायसवाल मैडम द्वारा स्कूल मैदान को अच्छा मानते हुए एक पौधा मां के नाम रोपने के लिए प्रधान पाठक श्री कश्यप से कहा।तब प्रधान पाठक श्री लास्कर जी द्वारा एक पीपल का पौधा लाकर दिया गया।

A b e o kota श्रीमति जायसवाल मैडम द्वारा अपनी मां स्वर्गीय श्रीमती रामरती जाय सवाल , ग्राम परसदा, सिल्ली के नाम पर पीपल का पौधा रोपा गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे समय समय पर उपस्थित होकर इस पौधे का रख रखाव करती रहेगी, इसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक ट्री गाड लगाने की बात कही। सभी बच्चों से भी उन्होंने इस बरसात में एक एक पौधे रोपने के लिए कहा।
पौध रोपण पश्चात मैडम किंडो द्वारा बच्चों से पढाई लिखाई के बारे में जानकारी ली जाने के समय दोनों मैडम जी द्वारा स्कूल मैदान में किए गए पौध रोपण कार्य की सराहना करते हुए सभी बच्चों और शिक्ष को को बधाई आगे बढ़ते रहने की शुभ कामनाएं दी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क