WhatsApp कॉल के ये नंबर है फ्रॉड, तुरंत करें ब्लॉक वरना पड़ेगे मुसीबत में |… – भारत संपर्क

0
WhatsApp कॉल के ये नंबर है फ्रॉड, तुरंत करें ब्लॉक वरना पड़ेगे मुसीबत में |… – भारत संपर्क
WhatsApp कॉल के ये नंबर है फ्रॉड, तुरंत करें ब्लॉक वरना पड़ेगे मुसीबत में

व्हाट्सएप कॉल फ्रॉड

वॉट्सऐप के जरिए फ्रॉड काल से लोगों को लाखों का चूना लग रहा है, साइबर फ्रॉड अपनी पहचान छुपाने के लिए और लोगों को ठगने के लिए वॉट्सऐप कॉल का सहारा लेते हैं. अगर आप वॉट्सऐप कॉल के फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको तुरंत यहां बताए गए वॉट्सऐप नंबर से आने वाली कॉल को ब्लाक कर देना चाहिए.

अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर आपको साइबर ठगों की वॉट्सऐप कॉल से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. तो आइए जानते हैं कौन सी ऐसी वॉट्सऐप कॉल के नंबर है तो आजकल साइबर ठग यूज कर रहे हैं.

ठगों के वॉट्सऐप नंबर इन डिजिट से होते हैं शुरू

व्हाट्सएप कॉल के बारे में भी सलाह जारी की है. ये नंबर: जैसे +92-xxxxxxxxxx — सरकारी अधिकारियों के रूम में लोगों को कॉल करते हैं और उन्हें धोखा देते हैं. दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने/व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं. इसमें आगे कहा गया है कि DoT अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. और ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी साझा नहीं करने को कहा है.

ये भी पढ़ें

ऐसे धोखाधड़ी की रिपोर्ट कैसे करें, कहां करें?

DoT ने नागरिकों को संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) की ‘आई-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस’ सुविधा पर ऐसे धोखाधड़ी संचार की रिपोर्ट करने की सलाह दी है. इस तरह की सक्रिय रिपोर्टिंग से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलती है.

इसके अलावा, नागरिक संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) की ‘नो योर मोबाइल कनेक्शंस’ सुविधा पर अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन की जांच कर सकते हैं और किसी भी मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं जो उन्होंने नहीं लिया है या जिसकी आवश्यकता नहीं है. दूरसंचार विभाग ने नागरिकों को साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने की भी सलाह दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्टूडेंट की मोटरसाइकिल चोरी कर भर रहा था फर्राटे, पुलिस ने…- भारत संपर्क| देवी दर्शन के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष व सांसद- भारत संपर्क| ONGC Apprentice Recruitment 2024: ओएनजीसी में अप्रेंटिस के 2 हजार से भी अधिक…