ग्वालियर से लापता BSF लेडी कांस्टेबलों को लेकर बांग्लादेश बॉर्डर पर अलर्ट, … – भारत संपर्क

0
ग्वालियर से लापता BSF लेडी कांस्टेबलों को लेकर बांग्लादेश बॉर्डर पर अलर्ट, … – भारत संपर्क

बीएसएफ के दोनों महिला कांस्टेबल को आखिरी बार ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीएसएफ की दो महिला कांस्टेबल की तलाश तेज हो गई है. बीएसएफ अकादमी टेकनपुर ग्वालियर में पदस्थ दो लेडी कांस्टेबल की तलाश अब पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बार्डर तक पहुंच गई है. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है. पुलिस के साथ-साथ एसआईटी और बीएसएफ की इंटेलीजेंस यूनिट भी इनकी तलाश में जुटी है. गायब महिला कांस्टेबल की मां की शिकायत पर बिलौआ थाना पुलिस ने अपहरण का मामला भी दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल आकांक्षा निखार और शाहना खातून 6 जून को अजीब तरीके से लापता हो गई. वो अपना मोबाइल फोन बीएसएफ अकादमी के हॉस्टल के कमरे में ही छोड़ गई हैं. आकांक्षा मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है जबकि शाहाना खातून पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर साथ आई थीं नजर
ग्वालियर के बिलौआ थाना पुलिस को बीएसएफ की ओर से सूचना मिलने के बाद जब पड़ताल की गई तो दोनों की आखिरी लोकेशन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मिली है. इतना ही नहीं दोनों की तस्वीरें भी आखिरी बार ग्वालियर रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों ने ग्वालियर से दिल्ली की ट्रेन पकड़ी थी. दिल्ली में एटीएम से पैसे भी निकाले और फिर कोलकाता के लिए रवाना हो गईं. कोलकाता से मुर्शिदाबाद पहुंचीं.
मां ने लगाया बेटी के अपहरण का आरोप
ये दोनों ही अकादमी में सहायक प्रशिक्षण केंद्र में 2021 से प्रशिक्षक (कोच) के पद पर हैं. इस बीच मंगलवार को आकांक्षा की मां पुलिस जनसुनवाई में पहुंची. जहां उन्होंने बेटी के अपहरण का आरोप शहाना खातून, उसकी बड़ी बहन सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर लगाया. मां ने आकांक्षा की जान को खतरा बताया है.
बंगाल गई एमपी पुलिस की टीम
इस पूरे मामले में बिलौआ थाना पुलिस ने गायब महिला कांस्टेबल आकांक्षा की मां की शिकायत पर शाहना खातून, बड़ी बहन और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया और पुलिस की एक टीम को बंगाल भेजा गया है. दूसरी ओर आकांक्षा की तलाश एसआईटी और बीएसएफ की इंटेलीजेंस यूनिट भी तलाश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क